वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में रायपुर पुलिस ने चलाया गुंडे बदमाशों और अड्डेबाजों के विरूद्ध विशेष अभियान…अड्डेबाजो, उत्पातियों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाया गया यह विशेष चेकिंग अभियान..105 लोगों किया गया गिरफ्तार….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में रायपुर पुलिस ने चलाया गुंडे बदमाशों और अड्डेबाजों के विरूद्ध विशेष अभियान…अड्डेबाजो, उत्पातियों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाया गया यह विशेष चेकिंग अभियान..105 लोगों किया गया गिरफ्तार….

July 15, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 15 जुलाई 2022/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के तारतम्य में राजधानी पुलिस द्वारा आज सघन अभियान चलाया गया।

जिसके तहत समस्त राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के बलों सहित सायबर सेल की टीम के साथ अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति व व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की गई ।

अभियान कार्यवाही के तहत जिले सभी थाना क्षेत्रों में अलग – अलग स्थानों में हाथ में तलवार एवं चाकू लेकर लहराते एवं लोगों को डराते धमकाते तथा चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घुमते पाए जाने पर कुल 9 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्ज़ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बिक्री करते 2 व्यक्ति के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

गुण्डा व निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराध में संलिप्त रहते है, के साथ ही घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध रूप से घुमते कुल 87 व्यक्तियों के विरूद्ध आज भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया है । जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस तरह चलाएगा अभियान में कुल 105 लोगों की गिरफ्तारी की गई। चलाए गए अभियान के तहत कुल 76 बदमाशों को जेल भेजा गया ।रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।