साधक परिवार ने गुरु पूर्णिमा पर गरीब परिवार को राशन सामग्री एवं छाता वितरण किया….
July 14, 2022रायपुर 14 जुलाई 2022/ साधक परिवार रायपुर ने गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया । साधक परिवार ने गुरु पूर्णिमा कि महत्वा पर बताया कि गुरु पूर्णिमा का अर्थात गुरु पूजन का पर्व।
उन्होंने बताया कि सनातन हिन्दू धर्म में युगों युगों से गुरु शिष्य की परम्परा चली आ रही है । भगवान श्रीराम के गुरु श्री वशिष्ठ जी थे,भगवान श्रीकृष्ण के गुरु श्री सांदीपनि थे, स्वामी विवेकानंद के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जी थे, स्वामी लीलाशाहजी के गुरु दादू दीनदयाल थे ।पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के गुरु स्वामी लीलाशाहजी हैं ।
सद्गुरु सच्चा कर्तव्य बताते हुए कहते हैं कि तू शुद्ध, बुद्ध, चैतन्य है, तू शाश्वत है, तू नित्य है । सुख, दुख, बचपन, जवानी, बुढ़ापा अनित्य है । तू भगवान का अमर, अविभाज्य स्वरूप है ।
मीडिया प्रभारी शोभराज मल ने जानकारी दी कि गुरु शिष्य की अटूट परम्परा की याद दिलाने वाले महापर्व ‘गुरुपूर्णिमा’ के पावन अवसर पर साधक परिवार द्वारा मेन रोड तेलीबांधा में 25 गरीब परिवारों को राशन सामग्री( पोहा, आटा, दाल, तेल, टोस्ट) व छाता का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंधु शक्ति के संस्थापक किशोर आहूजा, सिंधु समाज के वरिष्ठ शंकर लाल दानवानी, साधक परिवार के अजय शर्मा, सुशील दुबे, हरीश गोविंदनी, गोपाल तेजवानी, मनोज गोगिया, डी नारायण राव, नितेश बिसेरा, महेश बृजवानी, दीपक विधानी, बाल संस्कार केंद्र के बच्चे एवं साधिका बहनें उपस्थित थीं ।