अजीत जोगी युवा मोर्चा ने घेरा सीएमएचओ कार्यालय

अजीत जोगी युवा मोर्चा ने घेरा सीएमएचओ कार्यालय

July 13, 2022 0 By Central News Service

आखिर हम जाए तो जाए कहां?कोरोना मैं अपनी जान जोखिम में डालकर किया काम, अब तरस रहे नौकरी के लिए

स्टॉफ नर्स के साथ सरकार ने किया विश्वासघात – प्रदीप साहू

कोडिव कॉल में जीवनदायिनी थे स्टॉफ नर्स – प्रदीप साहू

बुरे वक्त में काम आने वाले नर्सों को नौकरी से निकालने के बजाए, सरकार करें सम्मान और दे हर हाथ में काम – प्रदीप

छोटे बच्चों के विरोध प्रदर्शन में शामिल स्टॉफ नर्स के आँसू छलके कहा सरकार हमारे साथ कर रही है अन्याय

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 12 जुलाई 2022 । भयंकर कोविड काल में अपने घर परिवार से दूर रहकर अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीज़ों की रात और दिन सेवा करने वाले लगभग स्टाफ नर्सों को स्वास्थ्य विभाग ने निकाल दिया गया है जबकि उन्हें बकायदा नियुक्ति प्रदान की गई थी और आने वाले समय में स्थायी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन जैसे ही कोविड के मामले कम हुए सरकार उनके साथ यूज़ एंड थ्रो की पॉलिसी अपनाते हुए उनको सेवा मुक्त कर दिया गया है। जिससे दुखी और नाराज होकर आज स्टॉफ नर्सों ने अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ ऑफिस का घेराव कर स्टॉफ नर्सों को सेवा में बहाल करने का मांग किया। इस दौरान अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं के आंसू छलक पड़े और उन्होंने कहा इस सरकार का हम बुरे वक्त में काम आए लेकिन जब हमें रोजगार देने की बात आई तो वह हमारे साथ अन्याय कर रही है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन नेतृत्वकर्ता अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा जिन लोगों ने शासन की सेवा में अपनी जान की बाजी लगाकर विपरीत परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ खड़े थे। सरकार ने उनको ही काम से निकाल दिया और उनको सरकार के सामने दोनों हाथ फैला कर काम मांगना पड़ रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार स्टॉफ नर्सों के साथ विश्वासघात कर रही है जबकि सरकार को ऐसे स्टाफ नर्सों का सम्मान करते हुए हर हाथ में काम देना चाहिए। यदि स्टॉफ नर्सो की शीघ्र बहाली नहीं की गई तो जोगी कांग्रेस आंदोलन करेगा।

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव नजीब अशरफ़ ने कहा कि कोरोना टीकाकरण केंद्रों व अस्पताल में पदस्थ समस्त स्टाफ नर्सों को एनबीएसयु में पदस्थ किया जाना है। किंतु आज दिनांक तक हमे किसी भी प्रकार का कोई नियुक्ति एवम आदेश प्राप्त नही हुआ हम सभी को एकम फाउंडेशन द्वारा एन एच् एम के पत्र के हवाले से हम सभी को निकाल दिया गया। हम सभी को पत्र के माध्यम से यह बताया गया

नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन कहा की सभी स्टाफ नर्सो की भर्ती एवम एकम फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 में कोरोना कॉल के दौरान किया गया था इन सभी की पोस्टिंग डॉ भीमराव आंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर में दिया गया था ये सभी डॉ भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में कोरोना के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों के रूप में रखा गया था।जिसका कार्यभार विभिन्न कोरोना टीकाकरण केंद्रों एवम अस्पतालों में किया गया था।

आज के प्रदर्शन मे मुख्यरूप से प्रदीप साहू,नजीब अशरफ़, योगेंद्र देवांगन,राजा बंजारे, राज नायक,नवीन दीप,मनीषा साहू ,दीक्षा प्रधान, वंदना,नम्रता, तारा,कोनिका, सबीना बानो ,शाहीन खान ,मनीषा नेताम ,सीता साहू आदि उपस्थित थे ।