कोमाखान कांग्रेस नेता एवं उनके सहयोगी शिक्षा समिति के सदस्य गांजा तस्करी करते यूपी में जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा.. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगें …नर्रा कांड पर भी ग्रामीणों को डराया धमकाया था…
July 11, 2022महासमुंद 11 जुलाई 2022/छग सरकार कि धौंस दिखाकर गांजा तस्करी कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता एवं उनके सहयोगी शिक्षा समिति के सदस्य को जीआरपी पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
आपकों बता दें कि कांग्रेस नेता इसके पहले भी कोमाखान के नर्रा में हुए अवैध शराब कांड में भी अपनी सरकार कि सत्ता का डर ग्रामीणों को दिखाया था एवं उसके सहयोगी भी शिक्षा समिति के सदस्य के साथ अपनी पहुंच ऊपर तक बताकर रखें हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नर्रा में हुए अवैध शराब बिक्री कांड पर इनी लोगों ने ग्रामीणों को डराया धमकाया था कि, हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है। नीचे से लेकर ऊपर तक हमारी पहुंच है, किसी प्रकार कि शिकायत किए तो सभी को भुगतान भरना पड़ेगा। इससे ग्रामीण और भयभीत हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक कोमाखान क्षेत्र के कांग्रेस नेता तामेश्वर पटेल व नर्रा निवासी हुलेश दीवान को यूपी के कार्वी रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने साढ़े 14 किलो गांजा के साथ पकड़ा। दोनो दो बैग में गांजा रखे थे। पुलिस को देखते ही बैग छोड़ भागने लगे। जिन्हें जीआरपी की टीम ने दौड़कर पकड़ लिया। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह घटना 25 जून की है। यूपी पुलिस सेवा एप के आनलाइन दर्ज एफआईआर के अनुसार 25 जून को संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु जांच गस्त दौरान आरोपित हुलेश दीवान 42 वर्ष एवं तामेश्वर पटेल पिता .40 वर्ष ग्राम नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद को जीआरपी पुलिस थाना कार्वी जिला चित्रकुट उत्तर प्रदेश ने पकड़ा।
ये दोनों टीम को देखकर बैग छोड़कर भाग रहे थे। दोनों के बैग की जांच करने पर गांजा जब्त किया गया। दर्ज एफआईआर के अनुसार हुलेश दीवान के बैग मे नौ किलो सौ ग्राम एवं तामेश्वर पटेल के बैग मे पांच किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। इन पर नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज गया है।
ज्ञात हो कि तामेश्वर पटेल नर्रा निवासी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कोमाखान के ब्लाक अध्यक्ष है। गोठान समिति नर्रा के अध्यक्ष एवं शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल नर्रा के शिक्षा समिति सदस्य भी है। आरोपित हुलेश दीवान के खिलाफ पूर्व में भी थाना कोमाखान में गांजा तस्करी का जुर्म दर्ज है।