बसना में पानी कि समस्या को लेकर पार्षद और नगर पालिका अधिकारी के बीच हाथापाई… दोनों ने दर्ज कराएं शिकायत…

बसना में पानी कि समस्या को लेकर पार्षद और नगर पालिका अधिकारी के बीच हाथापाई… दोनों ने दर्ज कराएं शिकायत…

July 6, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 06 जुलाई 2022 / जिले के बसना नगर पंचायत में पानी कि समस्या को लेकर पार्षद और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के बीच गाली-गलौज और हाथापाई, काउंटर मामला दर्ज किया गया है।


जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बसना के सीएमओ और वार्ड नंबर 06 के पार्षद के बीच गाली-गलौज और हाथापाई का मामला सामने आया है। दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कुमार सलामे ने अपनी शिकायत में बताया है कि 5 जुलाई 2022 को वार्ड नंबर 06 के पार्षद पवन उर्फ सोनू सोनवानी के द्वारा अपने वार्ड के महिलाओ के साथ वार्ड में पानी व नाली की समस्याओं की बात को लेकर कार्यालय आये थे। जहां उन सभी लोगो से बातचीत हो रही थी। समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दे रहा था। परन्तु सोनू सोनवानी बार-बार अपनी कुर्सी से उठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. वस्तु स्थिति से थाने मे सूचना दिया गया। इसी बीच सोनू सोनवानी ने हाथ मुक्के से दाहिने गाल में मारपीट किये एवं गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुए चेंबर से बाहर चले गये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 332-IPC, 353-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



जबकि नगर पंचायत बसना के वार्ड क्र. 6 के पार्षद पवन उर्फ सोनू सोनवानी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह नगर पंचायत बसना के वार्ड क्र. 6 का निर्वाचित पार्षद (लोक सेवक) है। उसके वार्ड की कुछ महिलाएं वार्ड में पानी की समस्या के संबंध में सीएमओ अशोक सलामे से मिलने गयी थी। वहां सीएमओ अशोक सलामे द्वारा दुर्वव्यहार किये जाने की जानकारी सोनू सोनवानी को मिली. इस संबंध में वह नगर पंचायत बसना गया और उनसे बात करने और घटना के संबंध में पुछने लगा तो पहले से ही गुस्से में तमतमायें दिख रहें सीएमओ अशोक सलामे ने उसे कहा तु क्या इनकी तरफदारी करने आया है, निकल जा।गाली-गलौज कर उसे कार्यालय से और धक्के देकर नगर पंचायत से बाहर करने लगा साथ ही गाली भी देते रहे. तेरी सारी पार्षदी निकाल दूंगा जानता नहीं मैं कौन हूँ. तुझ जैसे कई आये कई गये तेरा कोई भी काम नहीं होगा कहते हुए उस पर हाथ भी उठाया उसका गला दबाते और कान को खिंचने लगा उनके इस दुर्वव्यहार से बहुत आहत हुआ. पार्षद का आरोप है की सीएमओ शुरू से ही उसे निम्न जाति होने के कारण सही व्यवहार नहीं करते थे. इस घटना से उसे मान, सम्मान को ठेस लगी है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।