प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनियुक्त मंडी अध्यक्षों एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कांग्रेस जनों का सम्मान किया.. संसदीय सचिव चंद्राकर कि जमकर तारीफ किए…

प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनियुक्त मंडी अध्यक्षों एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कांग्रेस जनों का सम्मान किया.. संसदीय सचिव चंद्राकर कि जमकर तारीफ किए…

July 6, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 05 जुलाई 2022/ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्थानीय टाउन हाल में जिले के नवनियुक्त मंडी अध्यक्षों, सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें कांग्रेसजनों व महासमुंद के कांग्रेस पार्षदों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।


आज मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भेंट की। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बड़ी पूंजी बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसका ध्यान बड़े पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को रखना चाहिए। कार्यकर्ताओं के मेहनत की बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोेनों को तालमेल के साथ काम करना होता है। प्रदेश में भूपेश सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम संगठन का होता है। इस दिशा में संगठन के पदाधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक काम करना होगा।

उन्होंने कांग्रेस पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर सहित कांग्रेसजनों की तारीफ करते हुए कहा कि अब नगरपालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष काबिज होने के लक्ष्य पर काम करने की जरूरत है।

संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरते हुए चुनाव की तैयारी में जुटने का आव्हान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अब साल भर का समय शेष रह गया। ऐसे में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लोगों से सतत संपर्क बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन सहित इनके फायदों को लेकर लोगों तक जाना होगा। सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनता के बीच में रखने की जरूरत है। इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है। लोगों से सतत संपर्क करने की बात कहते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगों के हितों के लिए योजनाओं बनाई है। जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है। जिससे उनका पार्टी की ओर झुकाव भी हो रहा है लेकिन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने सर्वप्रथम महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए जा रहे समस्त संगठनिक कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक अतिथिगणों को गतिविधियों को बताई तत्पश्चात पूरे जिले भर में सदस्यता अभियान,बुथ कमेटी,जोन,सेक्टर का निर्माण एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए गए। कार्यक्रमों एवं निर्देशों का सत प्रतिशत पालन होने की गारंटी दी।

उद्बोधन की अगली कड़ी में विधायक में संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव,राजा देवेंद्र बहादुर सिंह एवं किस्मत लाल नंद ने कार्यकर्ताओं को किस तरह कार्य करें उसकी कार्यशैली कैसी हो इन सब बातों को विस्तार पूर्वक मंच के माध्यम से रखा गया।


तत्पश्चात नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्षों का जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सम्मान किया गया जिसमें महासमुंद मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,गोविंद साहू खल्लारी मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर एवं उनके टीम,सरायपाली मंडी अध्यक्ष श्रीमती सीता पटेल एवं उनकी टीम पिथौरा मंडी अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर एवं उनकी टीम का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर की गई तत्पश्चात पूरे जिला भर में सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा विधानसभा स्तरीय सदस्य बनाने वाले में महासमुंद से दिलीप चंद्राकर खल्लारी से रवि निषाद,सरायपाली से लक्ष्मी साहू एवं बसना विधानसभा से धर्मेंद्र नायक का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर की गई ।

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पालिका परिषद में बीजेपी के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा हटाए जाने पर महासमुंद के समस्त पार्षद गणों का भी शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया जिसमें राशि महिलांग,,अनीता साहू,प्रीति मक्कड़,अमन चंद्राकर,डमरुधर मांझी,राजेश नेताम,निखिल कांत साहू एवं अन्य पार्षद गण का भी सम्मान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ताम्रध्वज साहू जी विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर,संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव,सरायपाली विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह,बसना विधायक किस्मत लाल नंद,जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,लक्ष्मण पटेल जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ब्लॉक अध्यक्षगण ढेलू निषाद,खिलावन साहू,रवि निषाद,रामनारायण आदित्य,विजय साहू,रवि कश्यप,संतोष पटेल,जितेंद्र सिदार वरिष्ठ कांग्रेसी सेवनलाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर,सोमेश दवे,गौरव चंद्राकर,डॉ तरुण साहू,गुरमीत चावला,राजू साहू,सीता पटेल,सीमा देवानंद निर्मलकर, ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन,ऋषि वर्मा,सती चंद्राकर पार्षद राशि महिलांग,अनीता साहू,प्रीति मक्कड,अमन चंद्राकर, डमरूधर मांझी,राजेश नेताम,निखिल कांत साहू,अमर चंद्राकर,तेजन चंद्राकर, विजय साव,भूपेश पोपट,जावेद चौहान,अमृत पटेल,रूप कुमारी ध्रुव,आरती महंती,कविता तिवारी,साधना नैनी,मोनिका चंद्राकर,दशोदा ध्रुव,माया पांडे,भूमिका ध्रुव,योजना सिंह,यमुना वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष बसंता ठाकुर,लक्ष्मी साहू,राजू साहू,तुलसी साहू,प्रदीप चंद्राकर चंद्राकर,गिरजा शंकर चंद्राकर,लोकेश चंदन साहू,इमरान कुरेशी,बसंत चंद्राकर,गोपी पाटकर,सतीश कन्नौजे,राजेंद्र कौशिक,विनोद युगर,निर्मल जैन,नितेंद्र बैनर्जी,,चंद्रेश साहू,जानी खान,सलीम भाटी,छन्नू साहू,धर्मेंद्र दीवार,हरदीप सिंह रैना,किशन देवांगन,सचिन गायकवाड,चूड़ामणि चंद्राकर,दिलीप चंद्राकर,आलोक नायक,गोविंद साहू,राजेश जैन,राजेश सोनी,शहबाज,थानु राम,खेमराज धुरु,दिलीप जैन,आरिफ बेग,बलवंत साहू,मोती साहू,विजय बांदे,कपिल साहू,बादल मक्कड़,गौरव जानी,हेमंत डडसेना,सत्यनभान जेंद्र,राजू दीवान,मायाराम टंडन एवं हजारों की संख्या में अन्य कांग्रेसी जन सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा तथा आभार प्रदर्शन कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।