स्नातकोत्तर प्रावीण्य सूची में दस विद्यार्थियों का नाम शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज से…
July 6, 2022
महासमुंद 05 जुलाई 2022/ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2020-2021 में आयोजित एम ए/ एम कॉम / एम एस सी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के दस विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें एम कॉम में 3 विद्यार्थियों ने कु. तीक्षारानी चंद्राकर छठवां स्थान 1637 / 2000 ,मुरली चक्रधारी आठवां स्थान 1634/ 2000 ,कु. संयुक्ता बोस दसवां स्थान 1629/2000,अंक के साथ प्राप्त किया । एम ए इतिहास में 3 विद्यार्थियों ने धन्नु चतुर्थ स्थान 1245/1600, कु. नेहा यादव छठवां स्थान 1230/1600 , कु.भावना बंजारे सातवां स्थान 1223 /1600 अंक के साथ प्राप्त किया ।
एम ए अर्थशास्त्र में एक कु. तारिणी यादव ने 1554/2000 अंक के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया । एम ए समाजशास्त्र में पंकज ने 1522/2000 अंक लेकर सातवा स्थान प्राप्त किया । एम ए राजनीति शास्त्र में कु. भगवती ने 1349/1700 अंक लेकर छठवा स्थान प्राप्त किया । एम एस सी वनस्पति शास्त्र में कृपाराम बरिहा ने 1861/2400 अंक लेकर छठवा स्थान प्राप्त किया ।
विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने के लिए महाविद्यालय की तदकालीन प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय , प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुसुईया अग्रवाल डी लिट् , डॉ जया ठाकुर, महाविद्यालय के प्राध्यापकों श्रीमती करुणा दुबे, डॉ रीता पांडे, डॉ मालती तिवारी, प्रो एम एस वर्मा, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ आर के अग्रवाल, सी ख़लको, सूरज राम रात्रे, डॉ ई पी चेलक, डॉ दुर्गावती भारती, डॉ वैशाली गौतम हिरवे, सीमा रानी प्रधान, मनीराम धीवर, अजय कुमार राजा , प्रदीप कन्हेर, राजेश्वरी सोनी, सरस्वती सेठ, दिलीप लहरे, आशुतोष गोस्वामी, दिलीप बढई, अजय कुमार देवांगन, मनबोध चौहान, कु. प्रियंका चक्रधारी, कु.मनीषा बेहरा, जगदीश सत्यम , राजेश शर्मा सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रवीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले सभी विधार्थियो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।