न्यूज एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और  गाजियाबाद पुलिस आमने सामने ,नोएडा पुलिस पकड़ ले गई

न्यूज एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और गाजियाबाद पुलिस आमने सामने ,नोएडा पुलिस पकड़ ले गई

July 5, 2022 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने यूपी के गाजियाबाद पहुंची। रोहित गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहते हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाने के सिलसिले में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ पुलिस यहां आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वारंट होने के बावजूद गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार करने से रोक रही है। इस बाबत दोनों राज्यों के पुलिस आमने-सामने आ गई. अंतत: नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित ने अपने ट्वीट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है. हालांकि सरकार या पुलिस ने इस ट्वीट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. रोहित रंजन के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा– ‘प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी’. शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- ‘जी’. एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा- ‘सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भी, अब उन्हें सूचित कर दिया गया है. पुलिस टीम ने कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है. आपको सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए.’ कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया था. इससे उनकी छवि धूमिल हुई. इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है. वहीं दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल के बाहर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी. रोहित रंजन पर कई राज्यों में इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हुए हैं.