कोसरंगी में अवैध शराब कि बिक्री पर महिलाएं हुई लामबंद… प्रतिदिन हाथ में टार्च और लाठी लेकर निकलती है… कहा कि अवैध शराब बिक्री बंद हो..
June 28, 2022महासमुंद 28 जुन 2022/ मुख्यालय से महज 11 किमी दुर स्थित कोसरंगी के नारी शक्ति के महिलाओं ने शराब बंदी व नशाखोरी के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला रहे हैं।
नारी शक्ति महिला समुह के महिलाओं का कहना है कि सरकार शराब बंदी में जोर देवें, आज महासमुंद जिला के अधिकांश ग्रामों में अवैध शराब बेचे जा रहे हैं जिनको पकडना तो दुर दुनिया भर के नेता उनके साथ दे रहे हैं। यदि ग्राम कोसरंगी में अवैध शराब का बिक्री बंद नहीं होती तो लामबंद होकर थाने एवं कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
सोमवार को काफी संख्या में महिलाओं ने गली मोहल्ले से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर हाथ में लाठी लेकर शराबबंदी के खिलाफ लगातार नारेबाजी किए हैं ।
नारी शक्ति महिला समुह कोसरंगी के महिलाओं ने कहा कि हमारे गांव में लगातार अवैध शराब कि बिक्री हो रही है. जिसकी शिकायत लगातार जनप्रतिनिधि एवं खल्लारी पुलिस से कर रहे है, लेकिन अभी तक अवैध शराब बिक्री में कोई लगाम नहीं लगा है।
समुह कि महिलाएं करती है गांव में निगरानी
आप को बता दें कि कोसरंगी कि महिलाएं अवैध शराब बिक्री से इतने तंग आ गए हैं कि प्रतिदिन 35-40 महिलाओं कि टोली शाम को 5 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पुरे गांव में भ्रमण कर नशा मुक्त गांव, स्वच्छता अभियान कि मुहिम के साथ अवैध शराब बिक्री के खिलाफ हाथ में टार्च और लाठी लेकर गांव कि सुरक्षा पर तैनात रहते है।
जब हमने महिला समुह से बात किए तो बताएं कि अवैध शराब कि शिकायत हमने जनप्रतिनिधि से लेकर थाने तक में बात किए हैं, लेकिन अभी तक अवैध शराब बिक्री करने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नारी शक्ति समूह कोसरंगी के महिलाओं में गायत्री यदु, द्रोपदी साहू,पुष्पा यादव,भोज साहू, देवकी साहू,सत्या विश्वकर्मा, कुमारी ध्रुव, शांति तिवारी,हेमकुंवर साहू,परागा साहू, रोहनी ध्रुव, रूखमणी विश्वकर्मा, सावित्री निषाद,तिज्या ध्रुव,फगनी साहू, लक्ष्मी साहू,प्रमीला साहू आदि ने नशा मुक्त गांव एवं स्वच्छता अभियान में योगदान दे रही है।