बड़ी खबर- केन्द्र सरकार कि अग्निपथ योजना में भर्ती का जोश, वायुसेना को मिले 3 दिन में 56,960 आवेदन…. केन्द्र सरकार ने कहा युवाओं का जोश देशभक्ति के लिए समर्पित है…
June 28, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
रायपुर/ नई दिल्ली 28 जुन 2022/ केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बाद सबसे पहले भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। लेकिन इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के सिर्फ 3 दिनों के अंदर 56 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
भारतीय वायुसेना ने रविवार तक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 56,960 आवेदन मिले। जबकि कई राज्यों में इस योजना को लेकर भारी विरोध के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरु होने के 3 दिनों के अंदर इतने आवेदन मिले।
आईएएफ ने ट्वीट कर बताया कि 56960 आवेदन आज तक मिले हैं, अग्निपथ भर्ती आवेदन की प्रक्रिया के तहत भविष्य के अग्निवीरों ने अप्लाई किया। भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 5 जुलाई है। अधिक जानकारी के लिए आप आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर https://agnipathvayu.cdac.in जा सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई हिस्सों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया। जिसके बाद सरकार ने कहा कि 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवा 4 साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती होंगे और इसमें से 25 फीसदी बाद में नियमित किया जाएगा।
सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था। साथ ही, बाद में उनकी सेवानिवृत्ति पर, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा में उनके लिए वरीयता जैसे कई कदमों की घोषणा की गई थी।
केन्द्र सरकार ने इस योजना को युवा वर्ग को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिसको सदन में भी केन्द्र सरकार कि इस योजना पर मुहर लगा दी गई है। केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना में सम्मिलित होने वाले युवा वर्ग के लिए कहा कि हमारे देश में देशभक्ति का प्रेम अटूट है, हमारे युवा वर्ग आज भी देशभक्ति के लिए समर्पित है। जो कि हमारे लिए गौरवपूर्ण बात है।
केन्द्र सरकार सदैव देश हित में फैसला लिया है। जिसका कुछेक पार्टी विरोध कर रहे हैं,वो नहीं चाहते कि देश कि युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत् लाभ मिले और आगे बढ़कर वह देश कि रक्षा करें।