अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस: डॉ रश्मि चंद्राकर

अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस: डॉ रश्मि चंद्राकर

June 22, 2022 0 By Central News Service


भाजपा ने अमर जवान ज्योति को हटाकर सेना के प्रति अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया था उसी तरह अग्निपथ लागु करके सेनाओ का अपमान कर रही भाजपा–डॉ रश्मि चन्द्राकर


महासमुंद 22 जुन 2022/ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ धावा बोला कहा कि पूरे देश के अंदर यह बात देखी जा रही है कि विपक्षी दलों को तंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि विपक्ष की आवाज को दबाने और उन्हें डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।


आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। भाजपा ने सत्ता के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। अमर जवान ज्योति को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित की है जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने अमर जवान ज्योति को स्थापित करके सेना के जवानों का सम्मान किया है।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने मोदी सरकार पर पलटवार, बोले- देश की आवाज हैं राहुल गांधी, बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे बर्दाश्त।


आगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सैन्य भर्ती युवाओं के भविष्य बर्बाद कर देगी। युवा इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं और पूरे देश में आंदोलन चल रहा है लेकिन युवाओं को हिंसक साधनों का सहारा नहीं लेना चाहिए। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी, हम युवाओं के साथ हैं। केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।