परिवार की आन बान शान है बेटियां—डॉक्टर रमन सिंह,,,
January 30, 2021बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की वर्चुवल रंगोली
प्रतियोगिता में आरती थवाईट प्रथम,,,
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बाटे पुरस्कार ,
धरसींवा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवम मीडिया प्रभारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पावन अवसर पर वर्चुवल रंगोली एवम बेटी बचाओ को लेकर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें रायपुर जिले सहित कई ब्लाकों के महिलाओं, विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए।जिसके विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने निज निवास में पुरस्कार वितरण कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक श्री अंजय शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य श्री हेमंत वर्मा के आयोजन में श्री राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य एवं श्री अश्वनी कुमार वर्मा के सहयोग से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ स्तरीय वर्चुअल रंगोली एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ों महिलाओं एवं बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता के तहत बेटी बचाओ को लेकर शक्ति के आरती थवाईट द्वारा बनाए गए चित्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
ये रहे विजयी प्रतिभागी—
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस आयोजन में मुख्य रूप से रंगोली प्रतियोगिता में शक्ति जांजगीर चापा के आरती थवाईट ,द्वितीय श्रीमती दिब्या जी,तृतीय भानु यादव रहे वही बेटियों पर मार्मिकता लेख में प्रथम हर्षिता तम्बोली, द्वितीय श्रीमती लकेश्वरी महंत व तृतीय संध्या निषाद रहे,,,सभी को पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने नगद राशि दे कर सम्मान किया।
जंहा नारियों का सम्मान होता है देवता रमन करते है,,,,, डॉक्टर रमन सिंह,,,
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की जहां नारियों का सम्मान होता है वहां नेता भी रमण करते हैं वस्तुतः नारियों का सम्मान अनंतकाल से होता चला आ रहा है समाज में नारी की अस्मिता को नकारा नहीं जा सकता, इतिहास इस बात की साक्षी है कि जब जब नारी की अस्मिता पर आंच आए तब तक देश की जनता ने हुंकार भरी है।
डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि बेटी बेटा से बढ़कर है वह कुलवंती कहलाती है जंहा बेटा एक कुल का उद्धार करता है तो बेटी दो कुलो का उद्धार करती है।माता पिता की छत्रछाया में रह कर बेटी अपन सुकर्मों से मायके की उद्धार करती है। आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बेटी बचाओ औऱ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की रक्षा के लिए एक बड़ी मुहिम छेड़ी है।जो आज सकारात्मक होते हुए दिखाई दे रहे है।
इनकी रही उपस्तिथिति–
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक श्री अंजय शुक्ला जी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हेमन्त वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव,आश्वनी वर्मा,दोन्दे खुर्द के पूर्व सरपंच श्री अम्मी रेड्डी,टाढा सरपंच रूखमणी शिवारे, छात्र नेता गोपाल अग्रवाल, विनय पांडे,फाजिल खान,हर्षिता तम्बोली,लकेश्वरी महंत,संध्या निषाद,आरती थवाईत, दिब्या ,भानु यादव,प्रदीप वर्मा,लक्ष्मी साहू मौजूद रहे।