देश प्रदेश में विख्यात सुश्री जया किशोरी का नाम रोशन है उसी तरह आप भी जया किशोरी की तरह छत्तीसगढ़ में नाम रोशन करे…नीलम चन्द्राकर

देश प्रदेश में विख्यात सुश्री जया किशोरी का नाम रोशन है उसी तरह आप भी जया किशोरी की तरह छत्तीसगढ़ में नाम रोशन करे…नीलम चन्द्राकर

January 29, 2021 0 By Central News Service


जीजामगांव– आज संध्या बेला में ग्राम कोंडापार (दरबा) में श्री मद भागवत कथा आयोजन का तृतीय दिवस में कथा वाचक सुश्री विदुषी क्षमानिधि जी के मुख से मधुर वाणी सुनने कुरुद क्षेत्र के युवा के चहते नेता श्री नीलम चन्द्राकर एवं जिला पंचायत धमतरी के कृषि सभापति श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर जी ने शिरकत किया। इस अवसर अपने उध्बोधन में नीलम चन्द्राकर ने कहाकि मैंने बहुत भागवत कथा को सुना लेकिन ग्राम कोंडापार में आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा की कथावाचक एक छोटी सी लड़की जिन्होंने इतने अच्छे तरीके से भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन के बारे में रोचक ढ़ंग से ग्रामवासी को कथा सुना रही है। श्री चन्द्राकर ने आगे कहाकि खुसी की बात ये है कि भागवत कथा करने वाली हमारे ही क्षेत्र के ही आसपास ग्राम – सिवनी (बारना) जिला धमतरी के रहने वाली है। उन्होंने आगे कहा भविष्य में आप जो देश प्रदेश में विख्यात सुश्री जया किशोरी का नाम रोशन है उसी तरह आप भी जया किशोरी की तरह आप बने और हमारे धमतरी जिले का नाम हमारे कुरुद क्षेत्र का नाम रोशन करके छ.ग. की जया किशोरी बने। ईस अवसर पर ग्राम के सरपँच श्रीमती कमलेशरी तुलेंद्र साहू जी , हेमंत नवरंगे जी (उपसरपंच) , श्रीमति पूर्णिमा साहू जी , (पंच) , श्रीमति फाल्गुनी साहू जी (पंच), श्री बलदाऊ साहू जी (ग्रामीण अध्यक्ष), श्री मिथलेश साहू जी , ओमप्रकाश साहू जी , श्री देवेंद्र साहू जी , विक्टोरिया नवरंगे , गंगाराम यादव , जीतू चौहान, भागवत आयोजन कर्ता श्री योगेश चौहान, श्रीमती मुलावती चौहान साथ मे आये चन्द्रप्रकाश देवांगन जी , उमेश कंडरा , मनीष साहू जी एवं अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे एवं गांव के गणमान्य नागरिक की उपस्थित रहे।