अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने किया किसान महापंचायत का समर्थन –
June 13, 2022किसान महापंचायत ने भरी हुंकार-प्रदीप
सिमगा क्षेत्र क़ो नहीं बनने देंगे सिलतरा -जितेन्द्र
सर्वदलीय मंच एवं किसान एकता मंच के नेतृत्व में सिमगा के दरचुरा के शासकीय हाई स्कूल में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के 45 गाँव के किसानो के बीच पहुँच किसान महापंचयत का प्रदीप साहू ने किया समर्थन
प्रदीप साहू ने हुंकार भरते हुए कहा क़ी किसी भी सूरत में सिमगा क्षेत्र क़ो औद्योगिक क्षेत्र नही बनने देंगे कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 52 औद्योगिक प्लांट लगाने क़ी स्वीकृति देना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रदीप साहू ने कहा क़ी ये जल -जंगल ज़मीन हमारा है हम इसे लूटने बर्बाद होने नहीं देंगे हमारे प्रदेश क़ो धान कटोरा कहा जाता है हम इसे धूल धक्कड प्रदूषण का कटोरा कदापि नही बनने देंगे
अजीत जोगी युवा मोर्चा रायपुर संभाग अध्यक्ष सिमगा निवासी जितेन्द्र बंजारे ने कहा क़ी छत्तीसगढ़ महतारी क़ी कोख में हीरा,सोना,कोयला,एलुमुनियम,बाक्साइड तमाम प्रकार क़ी खनिज सम्पदा है जिसे बाहर के परदेशिया धन्ना सेठ आते हैं और लूट कर ले जाते हैं जिसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और किसी भी क़ीमत में सिमगा को सिलतरा बनने नही दिया जायेगा चाहे इसके लिये लाठी खाना हो या जेल जाना हो
जीतेन्द्र बंजारे ने बताया क़ी 22 जून 2022 क़ो होने वाले रघुनन्दन इस्पात क़ी जन सुनवाई क़ो स्थगित करने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन क़ी होगी