राहुल को बचाने राज्य सरकार ने झोंकी पूरी ताकत : राज्य के 5 आईएएस ; 2 आईपीएस समेत 500 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी दिन रात एक किए हुए है…
June 12, 2022रायपुर 12 जुन 2022/ जांजगीर- चांपा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के गड्ढे में फंसे 10 साल के राहुल साहू को बचाने राज्य सरकार ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। सरकार राहुल को सही सलामत बाहर निकालने पुरी ताकत झोंक दी है। इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही सेना की भी मदद ली जा रही है। राज्य के पांच आईएएस, दो आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के 500 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी दिन रात एक किए हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 24 घंटे से अधिक समय से घटना स्थल पर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल डटे हुए हैं। बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर खोदे जा रहे गडढ़े में कलेक्टर और एसपी खुद उतरकर कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं।
बता दें कि 10 जून को घर के पास खेलते वक्त 10 साल का राहुल बोरवेल के गडढ़े में जा गिरा। परिजनों को तीन घंटे बाद इसकी जानकारी मिली। बाद में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
रेस्क्यू में इतनी मशीनें
राहुल 60 फीट पर फंसा है
उसको निकालने सुरंग खोदी जा रही है। इसके लिए एक स्टोन ब्रेकर, तीन पोकलेन, 3 जेसीबी, 3 हाइवा, 10 ट्रैक्टर, तीन वाटर टैंकर, 2 डीजल टैंकर, 1 हाइड्रा, 1 फायर ब्रिगेड, 1 ट्रांसपोर्टिंग ट्रेलर, तीन पिकअप, 1 होरिजेंटल ट्रंक मेकर और 2 जेनरेटर का उपयोग किया जा रहा है। दो एम्बुलेंस भी तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जितनी भी खुले हुए बंद पड़े बोरवेल है उसे बंद करें, उक्त निर्देश राज्य के सभी कलेक्टरों को सुचित किया गया है।