कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजने के विरोध में शहर कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजने के विरोध में शहर कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करेगी।

June 11, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 11 जून 2022 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मासिक बैठक आयोजित की गई थी यह महत्वपूर्ण बैठक शंकर नगर स्थित राजीव भवन में बुलाई गई थी बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

13 जून को कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करेगी

कांग्रेश उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजने के विरोध में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।
यह प्रदर्शन 13 जून को किया जाना है कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर पदयात्रा के माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंच कर कार्यालय का घेराव करेगी।

बैठक में उपस्थित नेताओं ने राहुल गांधी को समन भेजने का विरोध किया और कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के नेताओं को डराने का काम कर रही है।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनहित से जुड़े विकास के कार्यों को छोड़कर धार्मिक भावनाएं भड़का कर लोगों में नफरत की भावना पैदा कर रही है और देश में आम लोगों से जुड़ी समस्याएं महंगाई बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटका ना चाह रही है।
सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएगी और केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी।

14 जून को होगा शहर कांग्रेस का संकल्प शिविर।

उदयपुर चिंतन शिविर के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दो दिवसीय 9 संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक जिलों में शिविर का आयोजन किया जाना है इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया कि 14 जून को सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक राजीव भवन में नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महेंद्र छाबड़ा ज्ञानेश शर्मा शिव सिंह ठाकुर प्रमोद चौबे संजय पाठक प्रमोद तिवारी सलाम रिजवी पंकज मिश्रा सतनाम पनाग सुंदर जोगी कामरान अंसारी घनश्याम छत्री मनीराम साहू प्रकाश जगत देवेंद्र यादव नीलकंठ जगत डॉण् अन्नू राम साहू ऋषि बारले ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेंगड़ी दीपक बग्गा अरुण जंघेल माधव साहू देव कुमार साहू आशा चौहान जय शंकर तिवारी बाकर अब्बास जी. श्रीनिवास अविनय दुबे शब्बीर खान माधव छूरा जीतु तांडी इकलाख कुरैशी सायरा खान ममता राय दिवाकर साहू कमलेश नथवानी आमीर खान साजू वी थॉमस आदि उपस्थित थे।