महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाया पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्य तिथि…..

महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाया पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्य तिथि…..

June 11, 2022 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 11 जुन 2022/ कांग्रेस भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्ल जी के द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया।उनके द्वारा महासमुंद सांसद के पद को सुशोभित किया गया एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विकास में भी पंडित जी के अथक प्रयास रहे। “विद्या भैया” भारतीय राजनीति के मंझे हुए नेता माने जाते थे, जिन्होंने 1957 में पहली बार महासमुंद लोकसभा चुनाव जीते और सबसे युवा सांसद बने,विद्याचरण शुक्ल का जन्म रायपुर में हुआ एवं 1951 में नागपुर के मोरिस कॉलेज से बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की थी।


वह 9 बार लोकसभा सांसद बने एवं अनेकों बार केंद्रीय मंत्री के पद पर आसीन हुए 1966 में पहली बार प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के कैबिनेट में मंत्री बने 1957 महासमुंद से चुनाव लड़े 1971 रायपुर लोकसभा चुनाव लड़े।


26 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों के द्वारा कांग्रेस के नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था,जिसमें शुक्ल जी को गोली लगने के पश्चात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां पर उनका दुखद निधन हो गया।
महासमुंद के कांग्रेसजनों के जीवन में शुक्ल जी की यादों का एक अमिट छाप दिखता हैं। जो हमेशा चर्चा का विषय होता है की किसके साथ,किस कार्यकर्ता के साथ,किस लहजे में वो बाते करते थे। इन्ही सभी यादों के सभी कांग्रेसी नेताओं ने विद्या भैया को अपने विचारों से याद करके उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जिसमें विनोद सेवनलाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव एवम डॉ. रश्मि चंद्राकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए श्रद्धांजलि सभा में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊलाल चंद्राकर,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,कृष्णा चंद्राकर उपाध्यक्ष,राशि महिलांग नेता प्रतिपक्ष,सोमेश दवे,गुरमीत चावला एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,नितेंद्र बैनर्जी,कविता तिवारी प्रदेश महासचिव,लक्ष्मी देवांगन,लता कैलाश चंद्राकर,अन्नू चंद्राकर,ममता चंद्राकर,मनोहर ठाकुर,निर्मल जैन,चंद्रेश साहू,मोती साहू,रमेश ठाकुर,चेतन निषाद इत्यादि कांग्रेसजन ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण करके अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।