छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने सरायपाली थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक से जवाब मांगा…

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने सरायपाली थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक से जवाब मांगा…

June 11, 2022 0 By Central News Service

रायपुर, 11 जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महासमुंद जिले की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है। महासमुंद जिले के सरायपाली थाना अंतर्गत महिला से धक्का मुक्की के बाद महिला की मौत हो गई है। गुरुवार को आयोग की अध्यक्ष डॉ. नायक के व्हाट्सएप नंबर में शिकायत प्राप्त हुई।

मृतिका जमुना बाई निवासी बगइजोर, केन्दु ढार, सरायपाली जिला महासमुंद के साथ हुई घटना पर सरायपाली थाना और उपनिरीक्षक आबकारी ने लापरवाही बरती। इस मामले को दबाने की सूचना और आवेदन पत्र व्हाट्सएप नम्बर में प्राप्त हुई। 

इस संबंध में मृतका का पति कार्तिक राम और आईटी सेल के अध्यक्ष जफर उल्ला की लिखित शिकायत और ट्विटर के ट्वीट के साथ समाचार पत्र की पेपर कटिंग की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि घर में घुसकर मृतिका जमुना बाई को धमकाने वाले व्यक्तियों को बचाने में सरायपाली थाना की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।