महासमुन्द-  कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन… 9 बिंदुओं पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…

महासमुन्द- कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन… 9 बिंदुओं पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…

June 7, 2022 0 By Central News Service

महासमुन्द 07 जुन 2022/ कल दिनांक 06 जुन 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव के निर्देशन मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग प्रभाग डॉ.चौलेशवर चंंद्राकर के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी व जिला पिछड़ा वर्ग प्रभाग के संयुकत तत्वावधान मे महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को 9 बिन्दुओं का ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
इस ज्ञापन में
1) जातिगत जनगणना।
2) क्रीमी लेयर कैटेगरी में भेदभाव पूर्ण नियम का समापन करना।
3) अहिर व गुर्जर वर्ग के अलावा पिछड़ा वर्ग की जातियों की रेजीमेंट का सृजन हेतु।
4) पिछड़े समुदाय के कल्याण के लिए अलग से स्वतंत्र मंत्रालय का निर्माण किया जाना सुनिश्चित हो।
5) कॉलेजियम प्रणाली से सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने।
6) पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण मिले।
7) निजी क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के लिए 50% आरक्षण हेतु वैधानिक प्रावधान किया जाए।
8) ओबीसी के विद्यार्थियों को भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की तरह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए।
9) सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जाए इस ज्ञापन को लेकर महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी /ओबीसी प्रभाग के द्वारा एसडीएम महासमुंद को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से डॉ. रश्मि चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद, लक्ष्मी साहू महासमुंद जिला प्रभारी, खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,सोमेश दवे,गौरव चंद्राकर, विजय चंद्राकर शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, दारा साहू जिला अध्यक्ष महासमुंद ग्रामीण, सुनील चंद्राकर एल्डरमैन, निखिल कांत साहू पार्षद, राजू साहू – गुरमीत चावला पूर्व पार्षद, दीपक सिन्हा,हर्षित चंद्राकर,नितेंद्र बैनर्जी, लक्ष्मी देवांगन,अन्नू चंद्राकर, ममता चंद्राकर,कविता तिवारी,ब्रिजेन बंजारे,सरायपाली से तिरीथ कुमारी मानिकपुरी,अनिता महंती इत्यादि उपस्थित रहे।