विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला स्पर्धा में कलाकारों ने लकीरों से उकेरा पर्यावरण का दर्द
June 5, 2022रायपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाकौशल कला वीथिका में आयोजित चित्रकला स्पर्धा में बाल एवं युवा कलाकारों ने लकीरों एवं रंगों के माध्यम से अपना दर्द कैनवास पर उकेरा. अवसर था-शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय की पर्यावरण ग्रीन सोसाइटी एवं महाकौशल कला परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्पर्धा का. दो वर्गों में विभाजित इस स्पर्धा में पर्यावरण के दर्द को नन्हें – नन्हें बाल कलाकारों ने कैनवास पर अपनी अनुभूति से रंगा. महाविद्यालयीन वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली आरंग (महासमुन्द ) की कु.खुशी नेताम ने अपनी एक्रिलिक रचना में मानव द्वारा पर्यावरण पर किए जा रहे क्रुर प्रयासों को दर्शाया गया है. पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों के रोपण का ,जल संरक्षण का प्रयास एवं प्रकृति को बचाने का प्रयास ,कारखानों से फैलते वायु प्रदूषण से प्रकृति को बचाने का सामूहिक रूप से किए जाने पर जोर दिया.
महाविद्यालयीन वर्ग में प्रथम- खुशी नेताम, आरंग(महासमुंद),द्वितीय- कु. कीर्ति उपाध्याय,एम.एस- सी. अंतिम, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय,रायपुर एवं तृतीय पुरस्कार- कु. निधि अग्रवाल, दिशा महाविद्यालय को चयनित किया गया है. शालेय वर्ग में प्रथम पुरस्कार-कु. पवित्रा नत्थानी को, द्वितीय पुरस्कार -आहना नेताम को एवं तृतीय पुरस्कार- नव्या दुबे एवं अयान बरोयी को निर्णायक समिति ने चयन किया है. 3 घंटों की आफ लाइन आयोजित प्रतिभागी में कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी कोशिश को ईमानदारी से जल, तैल, पेस्ट, चारकोल,एक्रिलिक निर्मित रचना में पिरोया है. प्रदेश के जाने- माने कलाकारों में अरविंद यदु, डॉ शिखर शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय की पर्यावरण ग्रीन सोसाइटी के द्वारा यह 10वां आयोजन नगर में रोटरी क्लब रायपुर ईस्ट एवं लायंस क्लब रायपुर फ्रेंडस के सहयोग से यह आयोजन महाकौशल कला वीथिका में आयोजित किया गया. इसके पुरस्कार 12 जून रविवार को दोपहर 11:30 बजे महाकौशल कला वीथिका में वितरित किए जाएंगे.