थाना अभनपुर क्षेत्र में चाकू से वार कर हत्या एवं जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

थाना अभनपुर क्षेत्र में चाकू से वार कर हत्या एवं जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

June 4, 2022 0 By Central News Service

प्रार्थी लक्ष्मण यादव ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह ग्राम गातापार में रहता है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। दिनांक 02.06.2022 को शाम करीब 07.00 बजे प्रार्थी का भाई हरिशचन्द्र यादव, अपने साथी अर्जुन पटले तथा रविशंकर मानिकपुरी के साथ गातापार बड़ा तालाब मैदान तरफ गये थे तथा प्रार्थी अपने घर में था। इसी दौरान रात्रि करीब 09.30 बजे अर्जुन पटले लहू लुहान हालत में दौड़ते हुए प्रार्थी के घर आकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर राजू बंजारे और उसका छोटा भाई, फोलू कुर्रे, आकाश, प्रकाश सोनी एवं 01 अन्य सभी दोपहिया वाहन से आकर बहुत सियानी करते हो कहकर अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से उसके छाती में मारे तो वह वहां से भागा। उस समय रविशंकर मानिकपुरी पास में दिशा मैदान गया था, तब वे सभी हरिशचन्द्र यादव को पकड़कर हत्या करने की नियत से उसके शरीर पर चाकू से लगातार वार किये। सूचना पाकर प्रार्थी और उसका भाई तेजराम मौके पर जाकर देखे तो प्रार्थी का भाई हरिशचन्द्र यादव तालाब मैदान पर मृत हालात में पडा था, उसके सीना, पेट, गुप्तांग, हाथ, पीठ, कमर आदि में धारदार हथियार के चोट के निशान थे। राजू बंजारे और उसका छोटा भाई, फोलू कुर्रे, आकाश, प्रकाश सोनी एवं 01 अन्य सभी ने मिलकर प्रार्थी के भाई हरिशचन्द्र यादव की हत्या कर दिये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 220/22 धारा 147, 148, 149, 302, 307 भादवि., 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियांे की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी राजू बंजारे, आकाश मरकाम, प्रकाश सोनी एवं आकाश बाग को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुरानी रंजीश के कारण हत्या एवं हत्या के प्रयास की उक्त घटना को कारित करना बताया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में *प्रयुक्त 02 नग धारदार चाकू, 01 नग एक्टिवा वाहन तथा 03 नग मोबाईल फोन* जप्त कर आरोपियांे के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 

    घटना में संलिप्त फरार आरोपियांे की पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थान में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी –

01. राजू बंजारे उर्फ राजू पठान पिता जवाहर उम्र 23 साल निवासी इंदिरा गांधी चैक वार्ड नं. 07 अभनपुर, थाना अभनपुर रायपुर।

02. आकाश मरकाम पिता चैतू राम मरकाम उम्र 27 साल निवासी नायकबांधा अभनपुर रायपुर।

03. प्रकाश सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी सोनवारी बाजार पास थाना गोबरा नवापारा रायपुर।

04. आकाश बाघ पिता श्याम बाघ उम्र 30 साल निवासी गाड़ापारा थाना गोबरा नवापारा रायपुर।