
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में “विश्व साइकिल दिवस” के अवसर पर फिट इंडिया जागरूकता रैली निकाली…
June 4, 2022
महासमुंद 04 जून 2022/ भारत सरकार , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘ विश्व साइकिल दिवस’ के अवसर पर शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा अपने गृह निवास में फिट इंडिया के अंतर्गत लोगों के लिए जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।
जिसमें मौहारी भाटा ,बरौड़ा बाजार में स्वयंसेवक कु. मुस्कान साहू, कु. झरना साहू ,कु. मनीषा यादव, कु. भाग्यलक्ष्मी, कु. ज्योति साहू, कु. मेघा चंद्राकर , सना बानो एवं अन्य गांव वासी छात्राएं मिलकर अपने गांव एवं मोहल्ले में जागरूकता रैली निकालें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन, डॉक्टर शीलभद्र कुमार, डॉक्टर स्वेतलाना नागल एवं समस्त प्राध्यापक गण ने छात्रों के इस ऊर्जावान कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
