
तहसील साहू संघ बागबाहरा ने साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं का मेडल एवं प्रसस्ति पत्र से किया सम्मान ….
June 3, 2022बागबाहरा 03 जुन 2022/ तहसील साहू संघ बागबाहरा की बैठक लालपुर स्थित सामाजिक भवन में संपन्न हुआ जिसमें महासमुंद जिला के पदाधिकारी सम्मिलित हुए और समाज के विकास उत्थान संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया। तहसील में आए प्रकरणों पर समीक्षा एवं निराकरण के साथ ही विभिन्न विधाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों का सम्मान भी किया गया।
इस बैठक में जिला साहू संघ अध्यक्ष धरमदास साहू उपस्थित हुए जिन्होंने तहसील साहू संघ बागबाहरा के कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए समाज के एकजुटता पर बल दिया। तहसील अध्यक्ष भेख लाल साहू ने समाज के सर्वागीण विकास के साथ समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य होते रहना चाहिए इस पर जोर दिए ।अंतरराष्ट्रीय योगा ओलंपियाड 2022 स्वर्ण पदक विजेता अंडर 14 तिलक साहू ग्राम खल्लारी 15-21 उम्र वर्ग में गुणवंत साहू ग्राम खल्लारी एवं साथ ही ओपन अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 अंडर 14 स्वर्ण पदक विजेता कुमारी जया साहू बिहाझर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक का सभापतित्व महामंत्री शंकर साहू ने किया।

इस सराहनीय कार्य के लिये समाज जनों ने प्रतिभावान बच्चों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये । बागबाहरा तहसील से के तीन बच्चे स्वर्ण पदक विजेता घोषित होने पर समाज गौरवान्वित है अपने समाज का नाम रोशन किये । इस अंचल के साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम रास्ट्रीय स्तर भी ऊंचा किये ।
बैठक में जिला संरक्षक गौकरण साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, महासमुंद तहसील अध्यक्ष तुलसराम साहू, किशन साहू, कमल नारायण साहू, तहसील उपाध्यक्ष तुला राम साहू, श्रीमती मोनिका साहू, श्रीमती जानवी साहू, सदानंद साहू, जिला कोषाध्यक्ष तेजेश्वर साहू, डॉ लक्ष्मण प्रसाद साहू, बिरकोनी परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, चिरको परिक्षेत्र अध्यक्ष मनी साहू, सिंधी परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरेश साहू, चमन साहू, तेंदूकोना परिक्षेत्र अध्यक्ष भुवन साहू, झलप परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेम साहू, शेर परिक्षेत्र अध्यक्ष टीकम साहू, कौड़िया क्रमांक 2 अध्यक्ष रमेश साहू, खल्लारी परिक्षेत्र अध्यक्ष चमन लाल साहू, दुबेलाल साहू, मुन्ना साहू, जनक साहू, मोती राम साहू, देवशरण साहू, रेवाराम साहू, मयाराम साहू, उमाराम साहू, रूपचंद साहू, डॉ कुलेश्वर साहू, हेमंत साहू, सेवाराम साहू, नोहर लाल साहू, मोहन साहू, केशव साहू, जगदीश साहू, पवन साहू, संजू साहू, सुखदेव साहू, भुवन साहू, बोधराम साहू, नारायण साहू, सुंदर साहू, भुनेश्वर साहू, ईशुक साहू, यादराम साहू, गोरेलाल साहू, विष्णु साहू, श्रीमती टीमेश्वरी साहू, श्रीमती रागिनी साहू, छबिराम साहू, दिलीप साहू, डोलकुमार साहू, सुरेश साहू, कुलदीप साहू, रूपचंद साहू, प्रेम साहू, पन्नालाल साहू, लेखराम साहू, आनंद साहू, डिगेश साहू, ताम्रध्वज साहू, तुलसी साहू एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसील सचिव देवेश साहू ने किया।
