नर्सिंग स्टाफ हड़ताल का दूसरा दिन ….. .
May 31, 2022
छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकिय ज़िला अस्पताल ,मेडिकल कालेज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र सम्बंधित अस्पतालों में लगातार आठ साल से NBSU,SNCU,COVID नवजात शिशु सुरक्षा में सेवा दिए! सेवा देने बाद अचानक एकम फ़ाउंडेशन के तहत कार्यरत नर्सिंग स्टाफ़ को बर्खास्त कर दिया गया! एवं उसी जगह में NHM के मिशन संचालक के द्वारा प्रदेश स्तर में नई भर्ती निकाली गई ! जिसमें एकम फ़ाउंडेशन के तहत शासकीय अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ़ को को प्रथम प्राथमिकता देने की बात हुई एवं पत्र जारी किया गया! जिसमें अभ्यार्थीयो द्वारा फ़ार्म भरने पर निजी संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ़ को अवसर देकर पूर्व से कार्यरत पात्र स्टाफ़ को भर्ती से वंचित कर निजी स्टाफ़ का फ़ाइनल लिस्ट दस्तावेज परीक्षण कर लिया जा रहा! जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी जायज़ माँग प्रथम प्राथमिकता कर अवसर देकर निरंतर सेवा में रखा जाएँ! की माँग को लेकर प्रदर्शन के बाद नर्सिंग स्टाफ़ की सेवा को एक माह के केलिए आगे बढ़ा दिया गया! संगठन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया की सरकार एक तरफ़ बेरोजगारों को रोज़गार देने की बात कर रही! अनियमित को नियमित किया जाएगा पर यहाँ सरकार अपने ही वादों से वादाखिलाफ़ी कर रही! बर्खास्त स्वास्थ्य सेवक नर्सिंग स्टाफ़ को जल्द न्याय दिया जाएँ!