दुर्गा वाहिनी युवतियों का एक अप्रतिम संगठन – सीमा रानी , दुर्गा वाहिनी का प्रांत स्तरीय सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ, प्रदेश भर से 230 बहनें ले रही प्रशिक्षण…
May 29, 2022महासमुंद 29 मई 2022/विश्व हिन्दू परिषद के दुर्ग वाहिनी के सात दिवसीय प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आज स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर महासमुन्द में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन भगवान श्री रामजानकी, भारत माता एवं माता दुर्गा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहायक प्राध्यापक महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुन्द ने कहा “दुर्गा वाहिनी हिन्दू युवतियों का एक अप्रतिम संगठन है, जो महिलाओं की सुरक्षा, संस्कार और गतिशीलता की भावना को जगाने का कार्य कर रही है।”
अध्यक्षता कर रही दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका रंजीता दास ने बताया कि “मातृ शक्ति-दुर्गा वाहिनी का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यो के लिए महिलाओं को प्रेरित करना और महिलाओं को शारीरिक, मानसिक रूप से प्रबल बनाना है।”
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती राजश्री ठाकुर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर महासमुन्द ने कहा कि “किसी भी राष्ट्र की शक्ति का केन्द्र उसकी युवा शक्ति होती है जो समाज और राष्ट्र को परम वैभव के शिखर तक ले जाती है।”
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पाण्डे ने कहा कि “दुर्गा वाहिनी की दुर्गाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे हिन्दुओं के बीच सभी प्रकार की असुरक्षा, अधर्म, अनैतिकता और असमानता को समाप्त करके हिन्दू समाज और संस्कृति को एक ठोस समर्थन प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करें और राष्ट्र को प्रगति पथ पर अग्रसर करें।”
इस प्रशिक्षण वर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 230 दुर्गा वाहिनी की बहनें भाग ले रही है।