दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा: संसदीय सचिव और कलेक्टर की टीम पर अस्पताल में मारपीट का आरोप….
May 28, 2022जशपुर 28 मई 2022/ छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मामला सामने आया है, जहां देर रात संसदीय सचिव और कलेक्टर के निरीक्षण के बाद हंगामा हो गया। निरीक्षण में शामिल टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों से मारपीट की। विरोध में देर रात ही दो डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा भी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सौंप दिया है।
हड़ताल पर अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ
डॉक्टरों से मारपीट की घटना सामने आने के बाद सुबह अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर ADM आईएल ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया है।
निरीक्षण में शामिल टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों से की मारपीट
जशपुर जिले के दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र में आधी रात को कुछ लोग पहुंचे और चिकित्सकों से मारपीट करने लगे। घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। रात 12 बजे के आसपास कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज भी अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके जाने के बाद नशे में धुत्त कुछ लोगों ने डॉक्टरों से मारपीट कर दी।
अस्पताल के डॉ. महेश्वर माणिक और नीतीश सोनवानी ने इस घटना के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। सीसी टीवी फुटेज में रिकॉर्ड घटना के अनुसार एक युवक दौड़ कर आया और रिसेप्शन के पास खड़े डॉक्टर को पीटने लगा। बिना किसी कारण युवक मारपीट कर चले गए।
ADM के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित
जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला के डॉक्टरों के साथ बीती रात को चिकित्सालय परिसर में दुर्वव्यहार एवं मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया है। घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने टीम गठित किया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट आईएल ठाकुर को जांच समिति का अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास एवं सिविल सर्जन आरएन केरकेट्टा को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने गठित जांच टीम को मामले की गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।