आंगनबाड़ी से पोषण आहार रेडी टू ईट नहीं मिलने पर ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं हितग्राही मिलकर अनुविभागीय  अधिकारी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा…

आंगनबाड़ी से पोषण आहार रेडी टू ईट नहीं मिलने पर ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं हितग्राही मिलकर अनुविभागीय अधिकारी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा…

May 20, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 20 मई 2022/ आंगनबाड़ी से रेडी टू ईट पोषण आहार नहीं मिलने से जनता आक्रोश। अप्रैल 2022 से आज तक रेडी टू ईट का वितरण नहीं हो रहा है, जिससे गर्भवती शिशुवती एवं कुपोषित बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय से नहीं मिलने पर कुपोषण के शिकार हो सकते हैं, इसलिएआज ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं हितग्राहियों ने मिलकर अनुभगागियअधिकारी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से कहा गया कि रेडी टू ईट हमें प्राप्त हो गया है, अब जल्द ही विचरण किया जाएगा।

इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक जनक राम नायक, कांति सिन्हा, मितानिन पर शिक्षिका प्रेमलता साहू, कमलेश्वरी साहू, मितानिन एवं हितग्राही हेमलता बघेल, सावित्री निषाद, चंपा चंद्राकर, संतोषी राजपूत, सुनीता निषाद रितु वैष्णव, रोशनी चौहान, शिखा टांडी, भुनेश्वरी चक्रधारी, चुन ईश्वरी चंद्राकर, अश्वनी मधुकर, ललिता ठाकुर, डिगेश्वरी साहू उपस्थित रहें।

जिला अध्यक्ष जनक राम नायक ने बताया की एक सप्ताह के अंदर रेडी टू ईट पोषण आहार वितरण नहीं होने पर कलेक्टर को आवेदन एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।