सतनामी गौरव सम्मान से नवाजे गए तेजराम चौलिक…
May 17, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 17 मई 2022/ ग्राम टुरीडीह झलप निवासी तेजराम चौलिक जी को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज सम्मान समारोह में सतनामी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । तेजराम चौलिक जी को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो , युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर लगा कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने , शिक्षा , स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व समाज के हितों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने पर पदमश्री राधेश्याम बारले जी व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी श्री अजित ओगरे जी के हांथो प्रदान किया गया।
ज्ञात हो की तेजराम चौलिक जी वर्तमान में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव है। व सामाजिक कार्यो में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए हमेशा समाज हित मे आवाज बुलंद करते रहते है। तेजराम चौलिक को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर धनेश गायकवाड़ जी, भोजनाथ मधुकर जी , आत्माराम मारकंडे , डॉ विजय चतुर्वेदी जी , शत्रुघ्न चेलक जी , किशन कोसरिया जी ,तरुण व्यवहार जी , सोमनाथ तोंडेकर जी , डिगेश चेलक ,प्रज्ञा टंडन , मैत्रेदेव टंडन , साहिल कोसरिया , हेमन्त चेलक , दानवीर , अरुण सहित बड़ी संख्या में साथियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।