भगवान राम को भांजे के रूप में पूजते हैं छत्तीसगढ़वासी : किसान नेता अशवंत तुषार साहू

भगवान राम को भांजे के रूप में पूजते हैं छत्तीसगढ़वासी : किसान नेता अशवंत तुषार साहू

May 7, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 07 मई 2022/ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरबसपुर,चिंगरोद में श्री राम कथा आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम किसान नेता अशवंत तुषार पहुंचे कर
भगवान राम के चैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया।


अपने उद्बोधन में कहा भगवान राम को भांजे के रूप में पूजते हैं छत्तीसगढ़वासी इतिहासकार बताते हैं कि एक समय में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल कहा जाता था. भगवान राम, उनकी माता मां कौशल्या का छत्तीसगढ़ से ऐतिहासिक संबंध है. मान्यता है कि भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म और लालन-पालन छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में हुआ था और इसलिए सदियों से छत्तीसगढ़ के लोग भगवान राम को भांजे के रूप में मानकर पूजते हैं. वहीं इतिहासकार बताते हैं कि भगवान राम, सीता माता और लक्षण अपने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के जंगलों में अधिकांश समय बिताए हैं।


उपरोक्त कार्यक्रम में गोपाल साहू ,नारायण साहू, नेहरू निषाद , तारेण साहू, अरुण विश्वकर्मा, किशन साहू,संतोष शर्मा, दीपक साहू युगल वैष्णव, दीपक साहू , ठगेन साहू बी.आर पटेल अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।