पुराना धमतरी रोड संतोषी नगर के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा रोड के किनारे तक दुकानों के समान निगम की कार्रवाई का डर नहीं

पुराना धमतरी रोड संतोषी नगर के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा रोड के किनारे तक दुकानों के समान निगम की कार्रवाई का डर नहीं

May 7, 2022 0 By Central News Service

हेमन्त गोस्वामी-
रायपुर —o7-05-2022 संतोषी नगर ओवर ब्रिज से आगे पुराना धमतरी रोड में रोड किनारे स्थित दुकानदारों द्वारा फुटपाथ की जगह पर समान जमा दिया जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है शाम के समय यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है साथ ही दो चार पहिए वाहनों के एक साथ गुजरने के दौरान बाइक निकलने के लिए जगह नहीं बनती है यदि कोई व्यापारियों से इस पर आपत्ति जाहिर करता है तो उनके द्वारा निगम में शिकायत करने की बात कहीं जाती है यानी इन व्यापारियों को किसी भी प्रकार से निगम की कार्रवाई का डर नहीं है और यह सालों से देखा जा रहा है। आपको बता दें कि पुराना धमतरी रोड संतोषी नगर में प्रतिनिधि द्वारा गुजरने के दौरान फुटपाथ पर एक नजारा देखने को मिला जिसमें फुटपाथ में रोड किनारे वाले दुकानदारों का सीधे तौर पर कब्जा नजर आया दुकानों के समान फुटपाथ में ऐसे सजे थे मानो किसी म्यूजियम में रखे हो उन्हें ना तो ट्रैफिक पुलिस का डर था और ना ही निगम की कार्रवाई का पेवर ब्लॉक सड़क किनारे लोगों की चलने के लिए लगाया जाता है लेकिन इन पेवर ब्लॉक में शानदार तरीके से साइकिले जमी हुई थी यह साइकिल बिक्री के लिए रखी गई थी दुकानदार के पास दुकान छोटी होने और ग्राहकों को वैरायटी दिखाने के चलते फुटपाथ का ध्यान भी नहीं रखा गया कुछ स्थानीय निवासियों से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने साफ तौर पर इसको लेकर नाराजगी जाहिर की संतोषी नगर दुर्गा पारा निवासी टकेश्वर पूरी एवं जागेश्वर गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप से एक प्रकार से इसे कब्जा ही माना जा सकता है उन्होंने कहा कि इसके चलते हादसे की आशंका भी बनी रहती है एक साथ दो चार पहिया गुजरने पर यहां छोटी गाड़ी निकालने के लिए जगह नहीं रहे कभी-कभी शाम के समय भीड़ ज्यादा होने के दौरान लंबी लंबी जाम भी लग जाती है उनके द्वारा कई बार दुकानदारों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें जवाब मिलता है कि आप निगम से शिकायत करते परेशानी है तो ऐसे में इन्होंने भी अब मामले में दिलचस्पी लेनी छोड़ दी है।दुकानदारों द्वारा जिस प्रकार से आम लोगों से कहा जाता है कि निगम से शिकायत कर दीजिए इससे कहीं ना कहीं लोगों में भी आक्रोश का माहौल व्याप्त होता है नजर आ रहा है दूसरी तरफ दुकानदारों में निगम की कार्रवाई को लेकर किसी भी प्रकार से भय नजर नहीं दिखलाई पड़ता है शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की स्थिति देखी जा सकती है जहां दुकानदार फुटपाथ तक कब्जा करके अपने समान बिक्री के लिए रखें नजर आता है निगम की कार्रवाई बीच-बीच में होती है लेकिन यह कार्रवाई एक निर्धारित क्षेत्रों तक ही सीमित रह जाती है खास तौर पर कार्रवाई हमें मालवीय रोड और सदर रोड में है देखने को मिलती है उसके बाद बाकी स्थानों पर कार्रवाई के नाम पर शिवाय खानापूरी के अलावा और कुछ नजर नहीं आता है।. पूरे शहर में यही स्थिति
आप शहर की कोई भी कोने में जाएंगे तो यही स्थिति देखने को मिलती है फुटपाथ तक दुकान के सामान लगा दिए जाते हैं जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खासकर ट्रैफिक को लेकर ज्यादा समस्या उत्पन्न होती है जाम की स्थिति निर्मित होने पर लोगों को घंटो तक फसा रहना पड़ जाता है।
फुटपाथ पर सामान रखने या दुकान लगाने वालों पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता नजर आती है निगम प्रशासन द्वारा खानापूरी करने के लिए कार्रवाई की जाती है चालान काटने के बाद इन्हें छोड़ दिया जाता है जिसके बाद फिर से वही रवैया शहर की सड़कों पर नजर आने लगता है।
ठोस कार्रवाई की जरूरत,
निगम प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है अभी कुछ दिन पहले फुटपाथ में दुकान लगाने वाले या दुकान के सामानों को रखने वालों पर कार्रवाई की गई थी उनके सामान उठाकर ला लिए गए थे साथ ही उनसे फाइन भी वसूली गई।