
भागवत महापुराण में कथा रसपान करने पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी… ईश्वर के प्रति मानव में प्रेम भाव स्पष्ट..
May 3, 2022
महासमुंद 03 मई 2022/ खल्लारी विधानसभा के ग्राम पडकीपाली में चल रहे भागवत पुराण में पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू। पडकीपाली के ग्रामीणों ने सम्पूर्ण गग्रामीणों के विशेष सहयोग से अपने ग्राम में बहुत ही सुंदर भागवत पुराण का आयोजन किये है। जहां पर भागवताचार्य पंडित पद्मलोचन जी अमरकोट बसना वाले भागवत पुराण का वाचन कर रहे हैं। बहुत खुशनुमा माहौल में ग्रामीण जन उपस्थित होकर कथा का रसपान कर रहे है। ग्रामीणों के विशेष सहयोग से प्रतिदिन भंडारे का आयोजन रखा गया है, श्रद्धालु गण कथा समापन पश्चात भोजन प्रसादी करते है।

इस महती धार्मिक आयोजन में मैं भी पहुंचकर कर कथा का आनन्द लिया । लोगों की भीड़ इस बात की साक्षी है कि ईश्वर के प्रति मानव में प्रेम भाव स्पष्ट झलक रहा है। अपनी सुखों की खोज भगवान की भक्ति में देख रहे हैं । इस पुनीत और महान कार्य के लिये पडकीपाली के समस्त ग्रामीणों को ह्दय की गहराई से साधुवाद।

