महासमुंद -कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा डॉ रश्मि चंद्राकर के आतिथ्य में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया..

महासमुंद -कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा डॉ रश्मि चंद्राकर के आतिथ्य में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया..

April 30, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 30 अप्रैल 2022/ जिले के समीपस्थ ग्राम बेमचा में 9वीं 11वीं परीक्षा परिणाम के साथ 9वीं की छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद की अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर के आतिथ्य एवं हरिश्चंद्र ध्रुव सरपंच बेमचा के अध्यक्षता के साथ राजेन्द्रराव घाडगे सांसद प्रतिनिधि, लक्ष्मीनारायण कहार विधायक प्रतिनिधी, एवं सदस्यगण शाला विकास समिति के उपस्थिति में प्राचार्य एस एल पाटकर द्वारा विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई ।

जिसमें कक्षा 11वीं का 69 प्रतिशत के साथ वाणिज्य संकाय से हिमांशु तिवारी प्रथम, प्रीति साहू द्वितीय, तुषार सेन तृतीय, विज्ञान संकाय से राखी ध्रुव एवं कला संकाय से चेमिन विश्वकर्मा प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हए। कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत के साथ यामिनी साहू प्रथम, खिलेश भोई द्वितीय, सीमा तृतीय स्थान से उत्तीर्ण हुए। इसमें विशेष उल्लेखनीय यह है कि सभी 9 वीं एवं 11वीं के जो बच्चे विशेष स्थान बनाये हैं वे सभी के सभी टेलिकॉम व्यवसाय अध्ययन के विद्यार्थी हैं जिसके व्यवसायिक शिक्षक विनोद वर्मा हैं।अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को सूची प्रदान कर सुभकामनाएँ दी गई। 2 वर्ष कोविड काल के बाद परीक्षा हुई है।

मुख्य अतिथि डॉ रशिम चन्द्राकर अध्यक्ष एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्यों के कर कमलों से कक्षा 9वीं में अध्ययन रत छात्राओं को छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत् प्राप्त सायकिल का वितरण किया गया। सायकिल पा कर बालिकाएं बहुत खुश हुए।

इस अवसर पर डॉ रश्मि चन्द्राकर ने अपने उध्बोधन में बच्चों से कहा कि 2 वर्ष कोविड काल का दौर भयावह रहा जिससे पढाई लिखाई बहुत प्रभावित हुआ। अब हम सभी लड़ना सिख गए हैं फिर भी अभी खतरा टला नही है अभी भी सावधानी बरतना जरूरी है। सभी बच्चे मन लगाकर अधिक से अधिक से मेहनत करे पढ़ाई कर उचे ओहदे प्राप्त कर मातापिता गुरुजन ग्राम देश का नाम रोशन करें सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामना सभी शिक्षकों को धन्यवाद आप सभी के मेहनत का प्रतिफल इन बच्चों के माध्यम से समाज को मिलता है। अतिथियों का आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य एस एल पाटकर द्वारा किया गया। उक्ताशय की जानकारी तुलेन्द्र सागर व्याख्याता द्वारा दी गयी।


वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर संस्था के एस एल पाटकर, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार,तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, विजय तिवारी, गंगा बंजारे, कुंती कंवर, सेवन दास मानिकपुरी, अमृता कौर, जुगनी गुम्बर, संगीता चन्द्राकर, पुनमलता साहू, कुंती कंवर, पूर्णिमा डड़सेना, पार्वती चन्द्रा, विनोद वर्मा, रश्मि चंद्राकर, हेमलता साहू, सुमन कोसरे एवं प्रदीप यादव, योगेश्वरी सभी की उपस्थिति रही सभी ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दिये।