जिले के सीमावर्ती अंतिम छोर के ग्रामों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने किया शालाओं का निरीक्षण .. बीईओ ने पालकों एवं ग्रामवासियों से ली बच्चों के शिक्षा की जानकारी..

जिले के सीमावर्ती अंतिम छोर के ग्रामों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने किया शालाओं का निरीक्षण .. बीईओ ने पालकों एवं ग्रामवासियों से ली बच्चों के शिक्षा की जानकारी..

April 26, 2022 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
नगरी -धमतरी 26 अप्रैल 2022 / धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के अंतिम छोर पर स्थित ग्रामों के शालाओं का बीईओ नगरी ने निरीक्षण कर , बच्चों के शिक्षा स्तर की जानकारी ली । नगरी विकास खण्ड के दूरस्थ संकुल केंद्र रिसगाँव अंतर्गत प्राथमिक शाला संदबाहरा में दिनाँक 23 अप्रैल को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने एंडलाइन आकलन का निरीक्षण कर बच्चों के बौद्धिक विकास की जानकारी ली तथा प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को बच्चों के सीखने र्की क्षमता में सतत सुधार करने के निर्देश दिए ।

दूरस्थ वनांचल स्थित शालाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला अरसीकन्हार, संदबाहरा, मादागिरी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उजरावन, प्राथमिक शाला खालगढ़ , प्राथमिक, माध्यमिक शाला रिसगांव का निरीक्षण कर बच्चों एवं पालकों से चर्चा कर बच्चों को ग्रीष्मावकाश में घर में अगली कक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किये।

ग्राम भ्रमण के दौरान तीन वर्ष पूर्व युक्ति-युक्तकरण के तहत प्राथमिक शाला बोईरगाँव को बंद किया गया था एवं प्राथमिक शाला बोईरगाँव के अध्ययनरत बच्चों को नजदीकी शाला प्राथमिक शाला संदबाहरा में प्रवेश दिलाया गया था , जहां बच्चें वर्तमान में अध्ययनरत है। ग्रामीणों के द्वारा पुनः प्राथमिक शाला बोईरगाँव को प्रारम्भ करने की मांग की जाती रही है, जिस पर संज्ञान लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ग्राम बोईरगाँव पहुंचे एवं पालकों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। पालकों एवं ग्रामवासियों ने बी.ई.ओ.नगरी से ग्राम बोईरगाँव में दो शिक्षक को पदस्थ कर प्राथमिक शाला बोईरगाँव को फिर से शुरू करने की मांग की।

जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर प्राथमिक शाला बोईरगाँव को नए सत्र में प्रारंभ करने के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिए।