निरंकरी मिशन के 272 शिविरों में हुआ रक्तदान महदान

निरंकरी मिशन के 272 शिविरों में हुआ रक्तदान महदान

April 24, 2022 0 By Central News Service

मानव की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो जीवन -सतगुरु माता सदीक्षा जी महाराज

मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन,ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है।ये उदगार सतगुरु माता सदीक्षा जी महाराज द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर समालखा एवं 272 स्थानो में आयोजित हुए रक्तदान शिविरों को ज़ूम ऐप के माध्यम द्वारा सामूहिक रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान किया॥

सतगुरु माता जी ने आगे फ़रमाया कि बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्व पूर्ण योगदान देना है। इसके अतिरिक्त सतगुरु माता जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाइयों का भी ज़िक्र किया कि रक्तदान के द्वारा मानवता की सेवा में हम अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचा सकते है।यदि हम शरीर रूप में अपनी सेवाओं को निभाने में किसी कारण असमर्थ हैं और हम रक्तदान भी नहीं कर पा रहे ,तो भी सेवा की भावना स्वीकार्य है।

सतगुरु माता जी ने आगे कहा कि किशोरावस्था में हमें यह इंतज़ार रहता है कि कब हम युवा वस्था में प्रवेश करेंगे और मानव मात्र की सेवा रक्तदान के माध्यम से कर सकेंगे।ऐसी ही सेवा भावना हम सभी में बनी रहे।

बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलवर्तन का विश्वभर में संदेश दिया।साथ ही सेवा के पुंज समर्पित गुरुभक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है।मानव एकता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जहां सम्पूर्ण देश में जहां सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं,वहीं विशेषतह रक्तदान शिविरों की विशाल शृंखला का आरम्भ होता है जो वर्ष भर भर निरंतर चलता रहता है।

इस अवसर पर संत निरंकरी आध्यात्मिक स्थल समालखा के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारतवर्ष में लगभग 272 शिविरों में आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50,000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समालखा में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में सतगुरु माता जी के जीवनसाथी आदरणीय रमित चानना जी ने रक्तदान देकर मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान दिया और सभी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा श्रोत बने।जैसा कि विदित ही है कि संत निरंकरी मिशन सदैव ही मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ हेतु की गई सेवाओं के लिए प्रसंशा का पात्र रहा है और कई राज्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। लोक कल्याण के लिए यह सभी सेवाएँ निरंतर जारी हैं।

रायपुर ज़ोन में कुल 414 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें रायपुर में 284 यूनिट
राजिम में 71 यूनिट और रायगढ़ में 59 यूनिट रक्तदान हुआ।