स्वास्थ्य मितानिन संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से कार्य हो रहे है प्रभावित… पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिया समर्थन कहा कि मांग पूरी तरह जायज़….
April 5, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 05 अप्रैल 2022/ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर के बैनर तले स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के कार्यकर्ता 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष जनक राम नायक ने बताया कि मितानिन को कार्य के आधार पर पर्याप्त राशि नहीं मिलने के कारण आक्रोश है। प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया गया है कि भूपेश बघेल सरकार ने 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मितानिन की मांग पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक मितानिन को प्रतिमाह पांच हजार की राशि देने की घोषणा की गई थी।
उन्होंने बताया कि दावा पत्र के अनुसार 100% राज्ययांश दिया जाए। मितानिन स्वास्थ्य को लेकर कई कार्य कर रही है। इसका भी दावा पत्र में राशि दी जाए। स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने वाले मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, हेल्प डेस्क सहयोगी की क्षतिपूर्ति राशि दोगुनी की जाए सहित मांगों को लेकर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है।
आपकों बता दें कि मितानिनों कि हड़ताल में चलें जाने से कार्य प्रभावित हो गया है। जिसमें सर्वप्रथम कार्य गर्भवती माता कि देखभाल, नवजात शिशुओं कि पुर्ण स्वास्थ्य परीक्षण , कुपोषित बच्चों को देखभाल, टीवी , कुष्ठ रोग, निमोनिया, उल्टी- दस्त के साथ -साथ टीकाकरण कार्य अहम है।
मितानिन संघ ने कहा कि इस बार आरपार कि लड़ाई है जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक हमारी लड़ाई दोहरी भूमिका निभाने वाले सरकार के खिलाफ जारी रहेंगी।
मितानिन संघ कि इस हड़ताल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि गांव गांव में जाकर जो लोगों में जागरूकता ला रहे है , वैश्विक महामारी के समय स्वयं एवं अपने परिवार के चिंता कि बगैर जिन्होंने अपनी पूरी योगदान दिया उसके मांगों पर अमल करना राज्य सरकार का काम है।