छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
April 3, 2022इतनी गर्मी में सरकार के प्रताड़ना, दबाव और अलग अलग नोटिस मिलने के बाद भी संविदा कर्मचारी आंदोलन में डटे हुए है, जिनको आज ड्यूटी में होना था, सरकार की गलत नीतियों की वजह से उन्हें संघर्ष का रास्ता चुनना पड़ा, हमारे कार्यकाल में संविदा कर्मचारियों को कोई तकलीफ नहीं हुई.. जनघोषणा पत्र भूल गई है, इस सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा.. एक बात सुन ले यहां के कलेक्टर/अधिकारी इनमे से बहुत सारे आपके परिवार के भी लोग हैं, उन्हे नोटिस दिया जा रहा है, क्या जिलाधीश भूल गए प्रजातंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सबको है, या आप धरना स्थल बदलो, या इन्हे दूसरी जगह बिठा दो ये अधिकार प्रशासन को नहीं है. इनकी मांग का निराकरण होना चाहिए. यहां के मुख्यमंत्री चुनाव में लगे हैं विद्युत कर्मचारी बिजली का काम करते हैं वे बिजली गुल करने का काम भी कर सकते हैं आप ऊर्जा मंत्री होने के नाते उनकी मांगों को सुनकर उसका निराकरण कीजिए.. डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा – इनका साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा चुका है, इनके पास ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं, आने वाले समय में बीजेपी सत्ता में आती है तो आपकी मांगे पूरी होगी, मैं भरोसा देता हूं