पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कु. ईश्वरी निषाद का नगर आगमन पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया…
April 3, 2022महासमुंद 03 अप्रैल 2022/ दुबई में संपन्न 2022 पैरा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में विश्व में द्वितीय स्थान रजत पदक प्राप्त करने वाली फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी ईश्वरी निषाद दुर्ग इंटरसिटी से बागबाहरा पहुंची । ईश्वरी निषाद के बागबाहरा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में ईश्वरी का पुष्पगुच्छ एवं नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।
भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि ईश्वरी निषाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंचल के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ औऱ भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है । हम सभी भारतवासी को उनके इस सराहनीय उपलब्धि पर गर्व है हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इसी तरह भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती रहे यही अन्तर्मन की गहराई से कामना करते हैं।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वनाथ पाणिग्रही जी , विष्नु महानंद जी, रवि निषाद , सेत राम बघेल ,सिकंदर ठाकुर, बाला चन्द्राकर, संजय मालवे ,सत्तू तांडी, सूर्या देवांगन, नंद निषाद, जानकी निषाद,डहरवाल , राजेश सोनी, दिलीप निषाद ,एवं निषाद समाज के सम्मनिय गण मौजूद रहे।