अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या संसदीय सचिव के प्रयास से तीन जगहों पर ट्रांसफार्मर के लिए मिली स्वीकृति..

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या संसदीय सचिव के प्रयास से तीन जगहों पर ट्रांसफार्मर के लिए मिली स्वीकृति..

April 3, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 03 अप्रैल 2022/ क्षेत्र के तीन स्थानों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को ओवरलोडिंग के चलते ट्रिपिंग की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा वहीं सब स्टेशनों की कम क्षमता के कारण होने वाली बिजली कटौती से भी निजात मिलेगी।


संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से सिरपुर और मुढ़ैना में 3.15 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जबकि ग्राम अछोली में जल्द ही 3.15 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। नए ट्रांसफार्मर लगने से ओवरलोड की समस्या से राहत मिल जाएगी। बेहतर वोल्टेज और नियमित बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इन क्षेत्रों के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर संसदीय सचिव चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने सिरपुर, मुढ़ैना व अछोली में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लिए स्वीकृति दिलाई।

जिस पर जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, ढेलू निषाद, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, सरपंच गोवर्धन बांधे, ललित ध्रुव, अरूण चंद्राकर, पूर्व सरपंच राजेन्द्र चंद्राकर, थनवार यादव, राधेश्याम ध्रुव, राजेश साहू, दिलीप जैन, गजाधर निषाद, गंगा प्रसाद निषाद, निहाल सोनकर, संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, जितेंद्र चंद्राकर, टोमन सिंह ध्रुव, संतोष चंद्राकर, हेमलाल यादव, देवसिंह यादव, श्रीराम ध्रुव, रविंद्र चंद्राकर, तिलक चंद्राकर, आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।