महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के डुमरपाली-रामपुर मार्ग और खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल, संसदीय सचिव चंद्राकर के प्रयास से मिली साढ़े पांच करोड़ कि स्वीकृति..

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के डुमरपाली-रामपुर मार्ग और खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल, संसदीय सचिव चंद्राकर के प्रयास से मिली साढ़े पांच करोड़ कि स्वीकृति..

April 2, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 02 अप्रैल 2022/ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली और रामपुर मार्ग पर डूमरपाली नाला पर दो करोड़ 62 लाख 14 हजार तथा खैरा और परसकोल मार्ग में सितली नाला पर दो करोड़ 88 लाख 19 हजार की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा।

संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पुल निर्माण व पहुंच मार्ग के लिए पांच करोड़ पचास लाख 33 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।


मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के डूमरपाली नाला और सितली नाला पर पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके डूमरपाली और खैरा के पास सितली नाला में पुल निर्माण के लिए पांच करोड़ पचास लाख 33 हजार की स्वीकृति मिली है।

जिस पर खिलावन साहू, मोहित ध्रुव, लक्ष्मण पटेल, दारा साहू, हेमंत डडसेना, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, अतुल गुप्ता, सोनू राज, कार्तिक पटेल, कृष्ण पटेल, डागा साहू, लमकेश्वर साहू, विक्की पटेल, रामजी ध्रुव, मयाराम टंडन, राजू दीवान, रत्थू ध्रुव, सोना सिंग, बलराम ध्रुव, कुंवरसिंग यादव, गोविंद साहू, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड़, गौरव चंद्राकर, राजू यादव, नीरज चंद्राकर, लीलू साहू, बलदेव साहू, संतोष साहू, शत्रुघन साहू, गिरीश साहू, दीपक चंद्राकर, कुलेंद्र चंद्राकर, गेमन साहू आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।