अग्रसेन महाविद्यालय में इन्टरनेट रेडियो “अग्रवाणी” का शुभारम्भ 2 अप्रैल को
April 1, 2022रायपुर. अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर में कल एक विशेष समारोह में संसथान द्वारा स्थापित अत्याधुनिक इन्टरनेट रेडियो “अग्रवाणी” का शुभारम्भ होगा. यह ई रेडियो- एनड्रॉयड और आई.ओ.एस. दोनों फोर्मेट में मोबाइल एप्प के जरिये संचालित है. इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल रेडियो “अग्रवाणी” के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा पं रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर के कुलसचिव डॉ गिरीशकान्त पाण्डेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वरिष्ठ समाजसेवी रमेश अग्रवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष तथा महाविद्याल संचालन समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के सचिव डॉ जे.पी. अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि अग्रसेन महाविद्यालय प्रदेश का पहला निजी शिक्षण संस्थान है, जहाँ विगतवर्ष रेडियो और टेलीविजन के अत्याधुनिक स्टूडियो निर्मित होने के बाद इस वर्ष पहला इन्टरनेट रेडियो स्थापित किया गया है. इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थी व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए स्वयं विभिन्न कार्यक्रमों का निर्माण और प्रसारण करेंगे।