अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने विघुत विभाग को ज्ञापन सौंपा…

अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने विघुत विभाग को ज्ञापन सौंपा…

March 31, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 31 मार्च 2022/ भारतीय जनता पार्टी खल्लारी विधानसभा द्वारा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या को लेकर बागबाहरा विद्युत मंडल कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जिला अभियंता से चर्चा कर शीघ्र समाधान हेतु, अनुरोध किया गया। स्थिति सुधार न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी।

जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद जिलें में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अभी किसान अपने खेतों में पानी कि व्यवस्था नहीं कर पा रहे है, स्कूल एवं महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा चल रहा है, यदि इस प्रकार बिजली कटौती होते रहे तो क्षेत्र के किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी एवं जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यदि समस्या कि हल नही हुई तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

ज्ञापन सौंपने वाले में नरेश चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पीलेश्वर पटेल, धरम दीवान, सुरेश नरेडिया ,दुबे लाल साहू ,हेमंत तिवारी, जसराज बाला चंद्राकर, आबिद कुरैशी, भोजनाथ देवांगन, डिंपल ध्रुव, पिंकी चंद्राकर, नारायण तांडी, हरमीत बग्गा, पूनम सिर्री, दुर्गाशंकर दुबे, सिकंदर सोनवानी, सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी अलका चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत ने दी।