आठ खिलाड़ियों का आल इंडिया हैंडबाल टीम में चयन, संसदीय सचिव से मिले खिलाड़ी..

आठ खिलाड़ियों का आल इंडिया हैंडबाल टीम में चयन, संसदीय सचिव से मिले खिलाड़ी..

March 31, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 31 मार्च 2022/ जिला हैंडबॉल संघ के 8 पुरुष हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया रविशंकर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल टीम में किया गया। चयनित खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने अपनी शुभकामनाएं दी।


विगत दिनों पंडित रविशंकर हैंडबॉल विश्वविद्यालय टीम ने जोनपुर उत्तरप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। चयनित ऑल इंडिया रविशंकर विश्वविद्यालय हैंडबॉल टीम में शासकीय महासमुंद वल्लभाचार्य महाविद्यालय से धनंजय चेलक पिता शिवकुमार चेलक, सागर यादव पिता विजय यादव, कोनन अहमद पिता जुनैद अहमद, त्रिवेंद्र यादव पिता नारायण लाल यादव, रोशन यादव पिता कमल यादव, मोनू सिंह पिता मंगल सिंह, आदित्य साहू पिता रामजी साहू, विवेक प्रधान पिता सत्या प्रधान सभी प्रतिभागी पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता कालीकट केरला में भाग लेंगे।

चयनित महाविद्यालय महासमुंद के सभी खिलाड़ियों ने आज गुरूवार को विधायक निवास पहुंचकर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सैय्यद इमरान अली के नेतृत्व में संसदीय सचिव व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट की। संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने हेतु अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

चयनित सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, विपिन तिवारी संचालक रवि शंकर शारीरिक शिक्षा विभाग, आलोक दुबे खेल अधिकारी एनआईटी रायपुर, येमेश्वर वर्मा, किरण भाई, खोमन निषाद, डॉ ज्योति पांडे, दिलीप लहरे, मनोज धृतलहरे, अंजलि बर्माल, राजेश शर्मा, प्रमेश खरे, आशीष कुशवाहा, कपिल पेदरिया, अनिल नायक, पुनित सिंह ठाकुर, मुकेश पेदरिया, मनीष चंद्राकर, टीकम पटेल, टिकेश्वर साहू, प्रशांत विवेक दास, उदय मंडल, आदित्य चंद्राकर आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।