स्वास्थ्य मितानिन संघ 5 सुत्रीय मांगों को लेकर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर….

स्वास्थ्य मितानिन संघ 5 सुत्रीय मांगों को लेकर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर….

March 31, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 31 मार्च 2022/ जिले के मितानिन संघ 1 अप्रैल से मितानिन कार्यक्रम का अनिश्चितकालीन हड़ताल। पूरा काम बंद प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के आह्वान में जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ महासमुंद ने 1 अप्रैल से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें संघ कि 5 मुख्य मांगे हैं –

1-मितानिन को दिए जाने वाले राज्ययांस 75% से बढ़ाकर 100% किया जावे। मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक हेल्प डेस्क को 100% राज्य अंस दिया जावे।

2-चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रतिमाह ₹5000 प्रदान किया जावे।

3-मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य जो करती है उसमें भी राशि दिए जावे।

4-मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक व हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा की जावे एवं मितानिन की मृत्यु हो जाती है तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जावे।

5-बीसी एसपीएस एमटी और मितानिन की शिकायत संबंधित जांच एवं निराकरण में एसएचआरसी के साथ बीएमओ बीसी डीसी एवं संगठन के लोग हो।

बहुत समय से मितानिन कार्यक्रम के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत रहे हैं इस कड़ी में पूर्व में सभी जिले में हड़ताल कर शासन को ज्ञापन दिया गया था सभी सम्मानीय मंत्री विधायक एवं मुख्यमंत्री महोदय जी को पूरे प्रदेश से मांग से संबंधित ज्ञापन दिया गया किंतु शासन द्वारा हमारी मांगों को अनदेखा कर कोई कार्यवाही नहीं की गई अतः मजबूर होकर पूरे छत्तीसगढ़ के सभी मितानिन कार्यक्रम के लोग अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 1 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजधानी रायपुर में करने का निर्णय लिया गया है ताकि शासन हमारी जायज मांगे पूरा करें। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

उक्त जानकारी जनक राम नायक जिला अध्यक्ष मितानिन कार्यक्रम महासमुंद द्वारा दी गई ।