राम राज परिवार द्वारा राजधानी में हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर 1 अप्रैल प्रभु राम की निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा

राम राज परिवार द्वारा राजधानी में हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर 1 अप्रैल प्रभु राम की निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा

March 30, 2022 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ के भाचा है श्री राम
जय जय श्री राम के नारों से गूँजेगा राजधानी

छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती से होगी शुरुआत होगी शोभायात्रा

छत्तीसगढ़ महतारी, श्री रामदरबार झांकी, अखाड़ा, राउत नाचा, पंथी नृत्य, डंडा नृत्य, गोड़ी नृत्य, बस्तरिया बाजा होगा शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र।

प्रभु राम ने जहाँ एक राजा के रूप राजधर्म का पालन किया वहीं नर के रूप नर सेवा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया – अजय गवली

सम्पूर्ण मानव जाति के आस्था के केंद्र है प्रभु राम – प्रदीप साहू

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 30 मार्च 2022 । रामराज परिवार के अध्यक्ष अजय गवली व संयोजक प्रदीप साहू ने संयुक्त प्रेस वार्ता लेते हुए कहा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर हिंदू समाज के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की सातवें साल विशाल शोभायात्रा दिनांक 1 अप्रैल को राजधानी में निकाली जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों धर्म प्रेमी उपस्थित होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।

अजय गवली प्रदीप साहू ने बताया की भगवान श्री राम जी छत्तीसगढ़ के भाचा है परम्परा अनुसार हम सभी भाचा का चरण छूकर चरण पखार कर आशीर्वाद भी लेते है श्री राम जी माता कोशलीया माता का मयेका छत्तीसगढ़ होने के कारण श्री राम जी को छत्तीसगढ़ का भाचा भी कहा जाता माँ कोशलिया की जन्म भूमि चंदख़ुरि है जोकी विश्व में माता कोशलिया एक मात्र मंदिर है श्री राम जी ने सबरी के जुटें बेर खाये थे श्री राम जी के पुत्र लव कुश का जन्म भी छत्तीसगढ़ तुतरिया में हुवा श्री राम जी हम सब के आराध्या देव है जिनकी शोभा बड़े धूम धाम से यात्रा निकाली जा रही है जो राजधानी के सप्रे शाला, बुढ़ापारा से कोतवाली, सदर बाजार शक्ति बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती से होते हुए बुढ़ापारा में समापन होगा। शोभा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं राम जी की 101 दीपों से महाआरती के साथ की जाएगी। शोभायात्रा का विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ महतारी एवं श्री राम दरबार झांकी, अखाड़ा,राउत नाचा, पंथी नृत्य, डंडा नृत्य, गोड़ी नृत्य, बस्तरिया बाजा सहित डीजे धुमाल होगा। इस उक्ताशय की जानकारी देते हुए नेताद्वय अजय गवली और प्रदीप साहू ने कहा प्रभु राम सम्पूर्ण मानव जाति की आस्था की केंद्र हैं, उन्होंने जहां एक राजा के रूप में राजधर्म का पालन किया वहीं स्वम् नारायण होने के बाद भी नर के रूप में नर सेवा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऐसे महाप्रभु को हम कोटि कोटि प्रणाम करते है।आज प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से अजय गवली ,प्रदीप साहू, अरुण सिंह,अमन मंडवी, अभय शर्मा, दिनेश मानिकपूरी आदि उपस्थित थे