वनांचल विकासखंड नगरी में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत 30 मार्च को प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए महापरीक्षा आयोजित

वनांचल विकासखंड नगरी में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत 30 मार्च को प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए महापरीक्षा आयोजित

March 29, 2022 0 By Central News Service


नगरी-धमतरी 29 मार्च 2022 / वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय,स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए 30 मार्च 2022 को महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है | इस सम्बन्ध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने सभी पीएलए नोडल संकुल प्राचार्यों, परीक्षा केन्द्र प्रभारी, पीएलए संकुल शैक्षिक समन्वयको को महापरीक्षा अभियान के सुचारू क्रियान्वयन कराये जाने हेतु निर्देश जारी किया है | महापरीक्षा में विकास खंड नगरी के ऐसे शिक्षार्थी शामिल होंगे 1. जिन्होंने अध्यापन कार्य बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका के 24 पाठ पूर्ण किया हो | 2. ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका के अंतर्गत 6 आतंरिक मूल्यांकन पूर्ण किया हो | 3. जिन्होंने प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में अध्यापन कार्य किया हो अर्थात जिन्हें पढ़ना-लिखना आता हो तथा पढ़ना लिखना अभियान के प्रथम चरण में आयोजित महापरीक्षा में आयोजित “सी ग्रेड” प्राप्त शिक्षार्थी एवं द्वितीय चरण में पंजीकृत शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि – महापरीक्षा 30 मार्च 2022 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल 5:00 बजे तक संचालित की जावेगी। नगरी विकासखंड के परीक्षा केंद्र – ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला मटिया बाहरा, ग्राम पंचायत राजपुर परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला राजपुर , ग्राम पंचायत बिलभदर परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला बिलभदर, ग्राम पंचायत देवपुर परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला बोधसेमरा, ग्राम पंचायत भीतररास परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला गढ़ियापारा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए आयोजित महापरीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन एवं परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग हेतु विकासखंड स्तरीय मॉनिटरिंग दल एवं कन्ट्रोल रूम गठित किया गया है | जिनके द्वारा ग्रामो में स्थित परीक्षा केन्द्रों की सघन मॉनिटरिंग की जावेंगी एवं पंजीकृत प्रौढ़ शिक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जावेंगा।

बी.ई.ओ.श्री सिंह ने महापरीक्षा अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी पढ़ना लिखना अभियान पी.एल.ए. संकुल नोडल प्राचार्य, पीएलए संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तथा कार्यालय विकासखंड नगरी के कार्यालयीन कर्मचारियो को परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण कर सघन मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा है | उक्त मॉनिटरिंग दल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में स्थापित कंट्रोल रूम को प्रत्येक 2 घंटे में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे , जिसे संकलित कर जिला कंट्रोल रूम धमतरी को प्रेषित किया जावेंगा।