महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

March 28, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 28 मार्च 2022/ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव ,अशोक गिरि गोस्वामी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य बी एस ठाकुर के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में युथ रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा दो दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक-25 मार्च एवं 26 मार्च 2022 को किया गया।

इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक डॉ.यशवंत चन्द्राकर,आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी महासमुंद एवं दिनेश कुमार साहू व्याख्याता शा.उ.मा. वि.बढ़़ई पाली (पिथौरा) रहे।महाविद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी प्रो.गजानंद बुडेक ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।दो दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों ने एक्सीडेंट में हड्डी का टूटना,खिसकना,खून का बहाव ,आग एवं एसिड से जलना ,मिर्गी एवं दिल का दौरा,साँप,बिच्छू एवं कुत्ता के काटने पर प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है और घटना स्थल पर उपलब्ध संसाधन से त्वरित रूप से स्ट्रेक्चर बनाना बताया गया।

जिला सचिव अशोक गिरि गोस्वामी ने इस अवसर पर रेडक्रॉस जैकेट एवं मास्क का वितरण किया गया।विद्यार्थियों को रक्तदान का महत्त्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। समापन के दिन रेड क्रॉस के उद्देश्य समाज के प्रति सेवा धर्म को बताया गया एवं शपथ भी दिलाया गया।इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक शिवगोपाल रात्रे,प्रमुख ग्रंथपाल डॉ. लक्ष्मण सिंह साहू,क्रीडाधिकारी पालन कुमार दीवान,अतिथि व्याख्याता कोमल सोनवानी, कार्यालयीन स्टाफ संतराम यादव एवं भीष्म यादव का विशेष सहयोग रहा।