बागबाहरा लमकेनी में एक करोड़ कि लागत से होगी पानी टंकी का निर्माण…भुमिपूजन कार्य संपन्न..

बागबाहरा लमकेनी में एक करोड़ कि लागत से होगी पानी टंकी का निर्माण…भुमिपूजन कार्य संपन्न..

March 28, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 28 मार्च 2022/ केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत् बागबाहरा विकासखंड के ग्राम लमकेनी में एक करोड़ रुपये की लागत से पानी टँकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ ।

जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने कहा कि भारत के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। 2024 तक यह मंशा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है ।जिसकी घोषणा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 अगस्त 2019 को किया गया था।

जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल ही जीवन इसका उपयोग सही रुप से हो, आज भी शुद्ध जल पहूंच से अनेक गांव वंचित हैं। जिसको योजना के तहत केन्द्र सरकार कर रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू , सांसद प्रतिनिधि हितेश चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष एवन साहू, सरपंच मनोहर,जितेंद्र बरिहा ,इतवारी पहाड़िया, जागेश्वर पटेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।