खड़सा और चुहरी में बनेंगे चेकडैम, फुसेराडीह में बनेगी पानी टंकी संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
March 27, 2022
महासमुंद 27 मार्च 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र में लाखों रूपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। आज शनिवार को ग्राम खड़सा व चुहरी में चेकडैम निर्माण व ग्राम फुसेराडीह में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन तथा ग्राम चुहरी में उचित मूल्य दुकान के भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सरपंच बंदेश्वरी ध्रुव, मीना देवदास, मीरा चौधरी, राधेलाल सिन्हा मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि कहा कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य होने से हर घर को साफ पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार गांवों का चहुंमुखी विकास कराने कटिबद्ध है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने भूपेश सरकार में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार के अड़ंगे के बावजूद किसानों का धान 2500 रूपये की दर से खरीद रहे हैं। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदन ध्रुव, दीनदयाल साहू, ऋषि चौधरी, मनोहर ध्रुव, मुकेश कुमार ध्रुव, दिलीप कुमार, किशन कुमार ध्रुव, पवन यादव, कुमारी बाई देवदास, रामायण ध्रुव, मदन कुमार, सतकुंवर, अनमोल कुमार, कांतिलाल, रोहित कुमार, नरेश कुमार, रूपेश कुमार, अगहन लाल, तिहारू राम, लालसिंग, सैयद अली अगनूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
रंगमंच के लिए तीन लाख, भवन के लिए पांच लाख की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम खड़सा में रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख रूपए व ग्राम चुहरी में आदिवासी समाज के भवन के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर सरपंच बंदेश्वरी ध्रुव, मीना देवदास सहित ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया।