इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुंद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बागबाहरा में….
March 25, 2022
महासमुंद 25 मार्च 2022/ महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं पदेन अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी, एस बंजारे सचिव रेडक्रॉस सोसायटी , के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड- 19 के भीषण संक्रमण काल में संक्रमण से बचाव के उपाय हेतु, रेडक्रॉस वेलेंटियर ने अपना योगदान दिया। अब वालेंटयर को प्रशिक्षण की आवश्यकता को देखते हुए अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला महासमुन्द द्वारा जिले में यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर्स के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता और रेडक्रॉस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षक डॉ. यशवंत चंद्राकार एवं दिनेश कुमार साहू जिला रेडक्रॉस प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महाविद्यालय के रेडक्रॉस अधिकारी गजानद बूडेक, प्रभारी प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक साहू जी, इंडियन रेडक्रॉस के कार्यालय सहायक निशांत त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सहयोग किया जा रहा है।
डॉ. यशवंत चंद्राकर जी प्रथम दिवस प्राथमिक सहायता के बारीकी को बताते हुए सीन, सेफ्टी, ब्लेडिग में सहायता को बताया, दिनेश साहू द्वारा रेडक्रॉस का इतिहास और रेडक्रॉस में वालेंटियर्स की भूमिका को विस्तार से बताया।