वन कर्मचारियों ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन, संसदीय सचिव ने मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का दिया आश्वासन..
March 25, 2022
महासमुंद 25 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला ईकाई महासमुंद के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
आज शुक्रवार को वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि वे अपनी 12 सूत्रीय मांगों में वनरक्षक का वेतनमान वर्ष 2003 से 3050 स्वीकृत करने, वनरक्षक, वनपाल, उच्च वर्ग क्षेत्रपाल कर्मचारियों का वेतनमान मांग अनुसार करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, छग राज्य गठन के पश्चात नया सेटअप पुनरीक्षण करने, महाराष्ट्र सरकार की तरह पांच हजार पौष्टिक आहार, वर्दी भत्ता दिया जाए, पदनाम वर्दी हेतु संबोधित नाम अन्य पहचान निर्धारण आदेश जारी करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलनारायण यादव, राकेश कुमार ध्रुव, नरेंद्र कुमार चंद्राकर, बद्रीनाथ ध्रुव, मोतीलाल साहू, सतीश पटेल, भरतलाल साहू, कमलनारायण नामदेव, रूपेश कन्नौजे, राकेश परिहार, रमेश कुमार वर्मा, विवेकानंद, संतोषी दीवान, जगबाई सोनी, दीपिका रात्रे, दीपक कुमार शर्मा, नेपाल सिंह जगत, लेखराम ध्रुव, अमित कुमार दीवान, नवीन शर्मा, मुकेश निषाद व खिलेश साहू मौजूद रहे।